Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टैक्स चोरी के आरोपों से घिरे नेमार

Published

on

Neymar

Loading

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर और स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले नेमार अपने देश में कर चोरी के आरोपों के कारण जांच के घेरे में हैं। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

ब्राजील की एक साप्ताहिक पत्रिका ‘इपोका’ ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा संस्करण में बताया है कि पूरा विवाद नेमार के ब्राजीलियाई क्लब सांतोस छोड़ बार्सिलोना से जुड़ने के संबंध में है। इन दोनों क्लबों के बीच नेमार को लेकर कितनी राशि में अनुबंध हुआ, इसका खुलासा कभी नहीं किया गया। नेमार द्वारा टैक्स चोरी के आरोपों की अगर पुष्टि होती है तो जांच अधिकारी उस करार राशि का कुछ हिस्सा जब्त कर सकते हैं। पत्रिका के अनुसार स्पेन में इसी संबंध में चल रहे एक अन्य जांच में खुलासा किया गया है कि बार्सिलोना ने नेमार को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8.63 करोड़ यूरो खर्च किए। पूर्व में हालांकि क्लब ने बताया था कि उसने केवल 5.7 करोड़ यूरो में नेमार से करार किया।

Continue Reading

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending