Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

डग्गुबाती ने ‘पोस्टर ब्वॉयज’ की जानकारी साझा की

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म अभिनेता राणा डग्गुबाती ने अपने पिता फिल्म निर्माता सुरेश बाबू की आने वाली फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारियां साझा कीं। यह फिल्म मराठी सुपरहिट ‘पोश्टर ब्वॉयज’ का रीमेक है।

डग्गुबाती ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं, जिनकी दिलचस्पी है, वे अपनी तस्वीरें, वीडियो, प्रोफाइल पोस्टरब्वॉयजसुरेशप्रोडक्शंस डॉट कॉम पर मेल कर सकते हैं। यह मराठी फिल्म ‘पोश्टर ब्वॉयज’ का रीमेक है। गोपी गणेश फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।”

मूल फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसके निर्देशक समीर पाटिल हैं। फिल्म की कहानी तीन युवकों के बारे में है, जिनकी जिंदगी में हलचल मच जाती है, जब उनकी तस्वीरें नसबंदी के विज्ञापन प्रचार में प्रकाशित होती हैं। मूल फिल्म में दिलीप प्रभावल्कर, ऋषिकेश जोशी, अनिकेत विश्वासराव, पूजा सावंत, नेहा जोशी और श्रेयस तलपड़े ने काम किया था।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending