मनोरंजन
डिस्कवरी किड्स पर होगा एनीमेशन फिल्म् ‘द नट जॉब’ का टीवी प्रीमियर
28 अगस्त रविवार को प्रातः 10.30 बजे होगा फिल्म का प्रसारण
लखनऊ। डिस्कवरी किड्स हिट एनीमेशन फिल्म – द नट जॉब को पहली बार हिन्दी में भारतीय टेलिविजन पर प्रस्तुत करने जा रहा है। इस फिल्म में शरारती गिलहरी सर्ली और उसके गूंगे चूहे दोस्त के काल्पनिक शहर ओएकटोन में साहसिक कारनामे दिखाए गए हैं। द नट जॉब का प्रसारण 28 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे केवल डिस्कवरी किड्स पर होगा।
सर्ली और उसका दोस्त उनके चोर होने की पहचान के कारण बहिष्कृत हैं। रैकून के नेतृत्व में शहरी जानवरों के एक समूह के पास सर्दियों के लिए खाने-पीने की सामग्री कम हो गई है और वे एक अखरोट की गाड़ी से अखरोट चुरा कर भंडार तैयार करने के लिए सर्ली से अनुरोध करते हैं। इसके बाद जो होता है वह रोमांच, हास्य और खूब ड्रामा है क्योंकि इस लूट को अंजाम देने के लिए सर्ली लाल गिलहरी एंडी और भूरी गिलहरी ग्रेसन से हाथ मिलाती है। सर्ली को असल चुनौती तब मिलती है जब उसे और उसके दोस्तों को पता चलता है कि जिस स्टोर को वे लूटना चाहते हैं वह बैंक के लुटेरों का एक ठिकाना है। एक्शन से भरपूर यह कॉमेडी हर क्षण आपको चुनौती, सर्वाइवल, ऊर्जा और रहस्य की यात्रा कराती है। क्या सर्ली और उसके नए दोस्त द नट जॉब को पूरा करने में सफल होंगे?
एक्शन से भरपूर इस कार्यक्रम को रविवार 28 अगस्त प्रातः 10.30 बजे केवल डिस्कवरी किड्स पर देखें
डिस्कवरी किड्स के बारे में
डिस्कवरी किड्स बच्चों को उनकी शानदार दुनिया को समझने का अवसर प्रदान करता और आनंद तथा ज्ञान से भरपूर कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी कल्पनाशीलता और उत्सुकता को जगाता है। 4-11 वर्ष की उम्र के बच्चों पर केन्द्रित यह चैनल सीखने और कल्पना के गुणों को जाग्रत करता है और एक ऐसा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराता है जिस पर अभिभावक भरोसा कर सकते हैं। डिस्कवरी किड्स अपने नन्हे दर्शकों को सूचना से युक्त और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से अनंत संभावनाओं वाली एक दुनिया से रू-ब-रू कराता है जिसमें एडवेंचर, लाइव एक्शन और मिथकों के विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है। एशिया पैसेफिक में अप्रैल 2012 में शुरु किया गया डिस्कवरी किड्स वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र में 34 मिलियन दर्शकों के लिए उपलब्ध है।
डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स के बारे में
डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स (नैसडेकः डीआईएससीए, डीआईएससीबी, डीआईएससीके) विश्व का नं.1 पे-टीवी प्रोग्रामर है जिसके पास 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में समग्र रूप से लगभग 3 बिलियन ग्राहक हैं। डिस्कवरी अपने दुनिया भर में फैले टेलीविजन नेटवर्कों – डिस्कवरी चैनल के नेतृत्व में टीएलसी, एनीमल प्लेनेट, इन्वैस्टीगेशन डिस्कवरी एंड सांइस के साथ-साथ यूएस संयुक्त उद्यम नेटवर्क ओडब्ल्यूएन (ओप्राह विनफ्रे नेटवर्क) के साथ दर्शकों की जिज्ञासा को शांत करने, उन्हें आकर्षित करने और उनका मनोरंजन करने के प्रति समर्पित रहा है। डिस्कवरी यूरोप और एशिया में 6 पे-टीवी नेटवर्क ब्रांडों सहित एक प्रमुख स्पोट्र्स मनोरंजन समूह यूरोस्पोट्र्स इंटरनेशनल को भी नियंत्रित करता है। डिस्कवरी, एजुकेशन के माध्यम से के-12 नामक डिजीटल पाठ्क पुस्तकों की अवार्ड प्राप्त करने वाली श्रृंखला सहित, स्कूलों को शैक्षणिक उत्पादों तथा सेवाओं का अग्रणी प्रदाता भी है और डिस्कवरी डिजीटल नेटवर्क सहित विविधीकृत आनलाइन पोर्टफोलियो रखता है। एशिया पैसेफिक क्षेत्र में, डिस्कवरी ब्रांड 15 भाषाओं और बोलियों में विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों के साथ 38 देशों और क्षेत्रों में सामूहिक रूप से 669 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच रहा है।
प्रादेशिक
5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश