Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा

Published

on

Loading

P-Rama-Mohana-Rao-tamilnadu-Chief-Secretaryचेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर बुधवार को छापा मारा। अभी तक किसी बड़ी रकम के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस छापे को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां भी कुछ दिनों पहले आयकर छापे पड़े थे। वह 1&0 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति के साथ पकड़े गए थे। इसमें 2000 के नए नोट और 171 गोल्ड बार शामिल थे। रेड्डी को मुख्य सचिव का करीबी माना जाता है।

बुधवार सुबह चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के अन्ना नगर स्थित घर में छापे मारे गए। छापे में आईटी के 5 अधिकारी शामिल हैं। 1985 बैच के आईएएस राममोहन राव विजिलेंस कमिश्नर और कमिश्नर ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स की पोस्ट भी संभाल चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार खनन कारोबारीरेड्डी के यहां छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले थे जिससे उसके और मुख्य सचिव राम मोहन राव के नजदीकी संबंधों के संकेत मिले। इसी के बाद आयकर विभाग ने मुख्य सचिव के यहां छापेमारी की है।

शेखर रेड्डी की तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के साथ तिरुपति मंदिर में खींची गई फोटो भी सामने आई थी। बता दें कि शेखर रेड्डी जयललिता की बीमारी के दौरान चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तिरुपति से प्रसाद लेकर भी पहुंचा था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending