Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तमिलनाडु संकट के सबक

Published

on

Loading

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और आसपास के जिले बीते 100 साल की सबसे भीषण बारिश से जूझ रहे हैं। चेन्नई सहित पूरा इलाका द्वीप में तब्दील हो गया है। उसका देश के अन्य इलाकों से रेल, सड़क और हवाई संपर्क टूट गया है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण मौतों का आंकड़ा 300 के करीब पहुंच गया है और इसके अभी और ऊपर जाने की आशंका है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं और करीब पौने दो लाख लोग राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं। ये आंकड़ें इस बात के गवाह हैं कि यह संकट कितना बड़ा है। इसे यूं भी समझा जा सकता है कि भारी भारिश और बाढ़ के कारण 137 सालों में पहली बार द हिंदू अखबार एक दिन चेन्नई समेत कुल चार संस्करण मजबूरीवश नहीं छाप पाया। चेन्नई एयरपोर्ट का हाल तो समुद्र सरीखा नजर आ रहा है और हवाईजहाज, पानी के जहाज जैसे नजर आ रहे हैं।

इससे इन्कार नहीं है कि यह एक प्राकृतिक आपदा है लेकिन यह भी सच है कि चेन्नई सहित पूरे तमिलनाडु में पिछले कुछ सालों में जो रिकॉर्डतोड़ विकास हुआ, उसने भी इस विनाश की नींव तैयार करने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई। चेन्नई की विनाशलीला पिछले साल श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में आई भीषण बाढ़ और केदारनाथ आपदा का अगला चरण है। हमने तब भी उस भीषण बाढ़ से सबक नहीं सीखा, जो त्रुटिपूर्ण शहरी नियोजन, नदियों या तालाबों के किनारे या उस पर निर्माण, पानी की निकासी के प्रति उदासीनता और आबादी के बढ़ते दबाव का नतीजा थी। पर्यावरणविदों का कहना है कि पानी चाहे नदी का हो या फिर बरसात का, वह हमेशा रास्ता बदलता है। लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जमीन पर कभी भी अपना हक नहीं छोड़ता। चाहे 10-20 साल या फिर 50-100 साल बाद फिर वह अपनी जमीन वापस ले लेता है और इसके लिए चाहे उसे कितना ही विनाश क्यों न करना पड़े। विशेषज्ञों का कहना है कि केदारनाथ आपदा के बाद अब चेन्नई में भी यही हुआ है।

विकास की अंधी दौड़ में तालाबों और झीलों को कंकरीट के जंगल में तब्दील कर दिया गया। जलीय और दलदली इलाकों में खुद सरकारों ने निर्माण कार्य शुरू कराया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में चेन्नई में 650 से ज्यादा झील व तालाब पट चुके हैं। सरकार ने इस कमी की भरपाई स्टॉर्मवाटर ड्रेन परियोजना से करने की कोशिश की। हालांकि आरोप है कि यह सिर्फ पैसे खाने का जरिया है। चेन्नई के आसपास तालाब, झील, निचले इलाके पटते चले गए और वहां विकास की इबारत लिखी जाती रही। लेकिन अब आसमान से बरसी आफत ने सभी कमियों को आईना दिखा दिया है। चेन्नई के इस संकट ने साफ संकेत दिया है कि केवल आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर नहीं बल्कि शहरों की बसावट और तरक्की की दास्तां लिखते समय भी भविष्य में आने वाली आपदाओं को ध्यान में रखा जाए। इस आपदा ने स्मार्ट सिटी की पूरी योजना पर भी नए सिरे से विचार करने की जरूरत पर जोर दिया है। हम अगर अब भी समय रहते नहीं चेते तो भविष्य में भी हमें इसी तरह की और आपदाओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending