Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे मोदी, आर्थिक विकास पर होगा फोकस

Published

on

Narendramodi

Loading

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी आगामी कनाडा, फ्रांस और जर्मनी की यात्रा आर्थिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर केंद्रित रहेगी। मोदी 10-16 अप्रैल के बीच इन तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे। मोदी ने कई सारे ट्वीट में कहा है, “कनाडा, फ्रांस और जर्मनी का मेरा आगामी दौरा भारत के आर्थिक एजेंडे और युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर केंद्रित है।”

उन्होंने कहा कि पेरिस के दौरे पर हम भारत-फ्रांस आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा करेंगे और पेरिस के बाहर स्थित उच्च-प्रौद्योगिकी से लैस औद्योगिक इकाइयों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी में मैं और चांसलर एंजेला मर्केल संयुक्त रूप से (दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक व्यापार मेला) हनोवर मेसे का उद्घाटन करेंगे, जिसमें भारत एक साझेदार देश है।”

मोदी ने लिखा, “कनाडा के साथ संबंध बढ़ाने तथा नेताओं, उद्योगपतियों और भारतीय प्रवासियों से मिलने को उत्सुक हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पेरिस की यात्रा के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में फ्रांस की अधिक से अधिक मौजूदगी सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से है, जो कठिन वक्त में हमारे साथ खड़ा रहा है।

पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद फ्रांस से मिले सहयोग हमें याद हैं। इसके बाद अटल जी ने सबसे पहली द्विपक्षीय यात्रा फ्रांस की ही की थी।” उन्होंने कहा कि फ्रांस अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का सबसे महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय साझेदार है। फ्रांस और भारत ने असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग पर समझौता किया है। फ्रांस परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता का लगातार समर्थन करता रहा है।

वहीं, मोदी 12 से 14 अप्रैल को जर्मनी में रहेंगे और उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उनका मुख्य ध्यान हनोवर औद्योगिक व्यापार मेला में भागीदारी पर रहेगा, जिसका उद्घाटन 12 अप्रैल को होगा। उन्होंने कहा, “भारत हनोवर व्यापार मेला में इस साल साझेदार देश है। इसने भारत को व्यापार मेला में विशेष स्थान दिया है और हमारी व्यावसायिक क्षेत्र की बड़ी मौजूदगी सुनिश्चित की है।”

उन्होंने कहा कि भारत की हनोवर व्यापार मेले में भागीदारी बेमिसाल स्तर पर होगी। हम न सिर्फ आर्थिक क्षेत्र में अपने अवसरों और क्षमताओं को दिखाएंगे, बल्कि हम इस कार्यक्रम का इस्तेमाल विश्व को हमारी समृद्ध धरोहर को प्रदर्शित करने में भी करेंगे, जो कि निश्चित रूप से हमारे पर्यटन क्षेत्र को लाभ पहुंचाएगा। मोदी ने कहा, “मैं भारत में जर्मनी का निवेश बढ़ाने में इस दौरे का इस्तेमाल करूंगा, विशेष रूप से विनिर्माण, कौशल विकास और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में।” मोदी ने कहा कि वह हनोवर और बर्लिन दोनों जगह मर्केल के साथ विस्तृत वार्ता करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कनाडा के अपने दौरे के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर उनका वहां स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री हार्पर ने भारत-कनाडा संबंधों में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने दो बार भारत की यात्रा की है, उनकी पिछली यात्रा नवंबर 2012 में हुई थी।” मोदी ने कहा, “आजादी के तुरंत बाद कनाडा सबसे अधिक महत्वपूर्ण विकासशील साझेदारों में रहा है। आज, यह महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार के रूप में फिर से उभरने की क्षमता रखता है।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending