प्रादेशिक
तेदेपा विधायक पुलिस हिरासत में भेजा गया
हैदराबाद | तेदेपा विधायक ए. रेवंत रेड्डी और अन्य दो आरोपियों को एक अदालत ने वोट के लिए नोट मामले में शुक्रवार को चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो से संबंधित मामलों की अदालत ने आरोपियों को छह जून से नौ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। ब्यूरो इस मामले में अतिरिक्त सबूत जुटा रहा है, लिहाजा उसने आरोपियों के पांच दिन की हिरासत मांगी थी। अदालत ने ब्यूरो को निर्देश दिया कि वह आरोपियों से उनके वकीलों की उपस्थिति में सुबह नौ बजे से अपराह्न् चार बजे के बीच पूछताछ करे। रेवंत रेड्डी के एक वकील ने कहा कि न्यायाधीश ने यह भी निर्देश दिया कि आरोपियों को शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना न दिया जाए और न थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जाए।
रेवंत रेड्डी को एसीबी ने 31 मई को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह नामित विधायक एलविस स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये दे रहे थे। ये रुपये तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी-भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने के लिए थे। तेदेपा नेता के दो सहयोगियों सेबेस्तियन हैरी और उदय सिम्हा को भी गिरफ्तार किया गया है। अगले दिन सभी को एक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नेशनल
मुंबई पुलिस ने पकड़े 2.3 करोड़ रुपये, 12 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों के पास से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण EC के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर भी सतर्क हैं. पुलिस की मानें तो आज शुक्रवार की सुबह तक की गई कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो नकदी ले जा रहे बारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो बाद में आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया.
12 लोग गिरफ्तार
तलाशी के दौरान नकदी लेकर जा रहे ये लोग न तो नकदी से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर सके और न ही वे इतनी बड़ी रकम ले जाने का कारण बता पाए। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर अलर्ट है। शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सुबह तक कागजी कार्रवाई की गई। पूछताछ के बाद पैसे को जब्त कर लिया गया। वहीं नकदीं ले जा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
-
मनोरंजन17 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात