प्रादेशिक
तेलंगाना : सरकारी नौकरियों में भर्ती जल्द
हैदराबाद| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि 25 हजार सरकारी पदों पर बहाली के लिए जुलाई में अधिसूचना जारी की जाएगी। राव ने राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार लोग वर्षो से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के बंटवारे से पैदा हुई समस्याओं को निपटाने की प्रक्रिया हालांकि जारी है, फिर भी सरकार ने बहाली शुरू करने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए दो कमरों का मकान बनाने की योजना इस साल शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक मकान के निर्माण पर 5.04 लाख रुपये खर्च होंगे। सरकार इस वर्ष 2,500 करोड़ रुपये के खर्च से 50 हजार मकान निर्मित करना चाहती है।
परेड ग्राउंड पर आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा, “कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार सालाना 28 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है और इतनी अधिक राशि कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने वाला तेलंगाना एकमात्र राज्य है।”
उन्होंने कहा कि शुरू में यह कहा जा रहा था कि नया राज्य अंधकार में डूब जाएगा, लेकिन सरकार बनाने के छह महीने के भीतर बिजली की किल्लत दूर कर ली गई।
मुख्यमंत्री ने 2017 तक सभी कारोबारी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना बिजली आधिक्य वाला राज्य बनेगा और यदि जरूरत होगी, तो दूसरे राज्यों को भी बिजली दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये के खर्च के साथ सड़कों का निर्माण करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि नलगोंडा जिले में पानी में फ्लोराइड पाए जाने की समस्या दूर करने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये वाली पलामुरू लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट की नींव रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बार-बार सूखा से प्रभावित होने वाले उत्तरी तेलंगाना में पेयजल आपूर्ति और सिंचाई की जरूरतें पूरी करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की एक अन्य परियोजना का शिलान्याश इसी महीने किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का वेतन 43 फीसदी बढ़ा दिया है। सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन भी 44 फीसदी बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि अगले महीने से सरकारी विभागों में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
उन्होंने साथ ही कहा कि अगले महीने शुरू होने वाले हरिताहरम कार्यक्रम के तहत राज्यभर में 300 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन15 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल