Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तोमर से अवध विश्वविद्यालय में 4 घंटे हुई पूछताछ

Published

on

लखनऊ /फैजाबाद,फर्जी डिग्री,गिरफ्तार,पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर,डा. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी,दिल्ली पुलिस

Loading

लखनऊ /फैजाबाद | फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से डा. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, फैजाबाद में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने चार घंटे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एस. एल. मौर्या और परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद रहे। अवध यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता एसएन शुक्ला ने बताया कि अवध यूनिवर्सिटी ने दिल्ली बार काउंसिल और सूचना के अधिकार के तहत जो सूचना दी है, वह उस पर कायम है।

विश्वविद्यालय के मुताबिक तोमर ने जो डिग्रियां दिखाई थीं, उसका कोई भी रिकर्ड यूनिवर्सिटी के पास नहीं है लेकिन यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं कराया जाएगा। ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर बुधवार को ही दिल्ली से पहले लखनऊ और फिर वहां से फैजाबाद पहुंची है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी बुधवार को यूनिवर्सिटी में अपनी जांच को लेकर कोई ब्योरा देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जांच अभी जारी है। इससे पूर्व सुबह लखनऊ स्टेशन पर तोमर ने मोदी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली सरकार को केंद्र काम नहीं करने दे रहा है।

पुलिस उन्हें फैजाबाद के अलावा भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है। गौरतलब है कि तोमर फर्जी डिग्री मामले में चार दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं और माना जा रहा है कि इन्हीं चार दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है। इससे पहले मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद तोमर को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया था, जहां आदलत ने तोमर को चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद कानून मंत्री ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending