Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

त्रिपुरा के राज्यपाल को हटाने की मांग

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक मानवाधिकार समूह ने 1993 में हुए मुंबई विस्फोट के दोषी याकूब मेमन पर ट्वीट करने को लेकर त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय को पद से हटाने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मंगलवार को एक पत्र लिखा है।

महाराष्ट्र के नागपुर केंद्रीय कारागार में 30 जुलाई को मेमन की फांसी दे दी गई थी, और उसके बाद रॉय ने ट्वीट किया था, “खुफिया अधिकारियों को याकूब के जनाजे में शामिल लोगों (परिजनों व करीबी दोस्तों के अलावा) पर नजर रखनी चाहिए। कई सारे संभावित आतंकवादी हो सकते हैं।” रॉय के ट्वीट को संप्रदायिकता फैलाने वाला करार देते हुए एसोसिएशन फॉर प्रॉटेक्शन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स (एपीडीआर) ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए त्रिपुरा के राज्यपाल को बर्खास्त किया जाना जरूरी है।

एपीडीआर के सचिव रंजीत सुर ने पत्र में कहा है, “राज्यपाल के ट्वीट से स्पष्ट होता है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बना रहे हैं और उन्हें आतंकवाद से जोड़ रहे हैं, जो सांप्रदायिकता का जहर फैलाने जैसा है और देश की एकता, अखंडता, कानून-व्यवस्था, शांति व स्थिरता को बाधा पहुंचाने के लिए पर्याप्त है।” सुर ने कहा, “यह ट्वीट एक राजनेता के राजनीतिक बयान के अलावा कुछ नहीं है, जो संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा कहा जाना बिल्कुल अनुचित है।” उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया गया है, जब याकूब मेमन को फांसी के औचित्य को लेकर पूरा देश राजनीति, जाति, धर्म, संप्रदाय से परे बंटा हुआ है।”

रॉय ने अपने ट्वीट को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि राज्यपालों को भी राज्य की सुरक्षा के प्रति सचेत होना चाहिए, हालांकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी उन पर कई बार निशाना साध चुके हैं और राष्ट्रपति से त्रिपुरा के राज्यपाल के पद से उन्हें बर्खास्त करने का आग्रह कर चुके हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending