Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दस्तावेज लीक : गिरफ्तार कॉरपोरेट अधिकारी अदालत में पेश होंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से दस्तावेज चुराने के मामले में गिरफ्तार कॉरपोरेट जगत के पांच अधिकारियों शनिवार को पटियाला हाउस न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अधिकारियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉरपोरेट मामलों के प्रबंधक शैलेश सैक्सेना, जुबिलैंट एनर्जी के वरिष्ठ कार्यकारी सुभाष चंद्रा, रिलायंस एडीएजी के उपमहाप्रबंधक ऋषि आनंद, एस्सार के उपमहाप्रबंधक विनय और केयर्न इंडिया के महाप्रबंधक के.के. नाईक शामिल हैं।

इन अधिकारियों पर आपराधिक षड्यंत्र और संपत्ति की चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले, न्यायालय ने चार अन्य आरोपियों को 23 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिनमें एक पूर्व पत्रकार भी शामिल है। इस मामले में शुक्रवार को हुई इन सात गिरफ्तारियों के साथ अब तक गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 12 हो गई है।

गुरुवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दस्तावेज चुराने और उन्हें कॉरपोरेट घरानों को देने के मामले में पेट्रोलियम मंत्रालय के दो कर्मचारी शामिल थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, चोरी किए गए दस्तावेजों में आगामी केंद्रीय बजट के कुछ अंश और प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित एक पत्र शामिल था। पुलिस के मुताबिक, चोरी हुए दस्तावेजों में बिजली और कोयला मंत्रालयों से संबंधित दस्तावेज भी शामिल थे। इन दस्तावेजों की चोरी संसद भवन परिसर के नजदीक उच्च सुरक्षा वाले शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय के कार्यालय से हुई थी।

एफआईआर के ब्यौरे के मुताबिक, गिरफ्तार अधिकारियों ने कार्यालय बंद हो जाने के बाद नकली पहचान पत्रों और जाली अस्थाई पास की मदद से शास्त्री भवन में प्रवेश किया और नकली चाबी की मदद से संबंधित कार्यालय का दरवाजा खोल कर गोपनीय दस्तावेजों की फोटोकॉपी की।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending