Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिखने लगे ‘बेवफा सोनम गुप्ता’ के साइड इफेक्ट, बसने से पहले उजड़ा घर

Published

on

Loading

sonam guptaलखनऊ। दस और दो हजार के नोटों पर लिखे ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ ने जहां सोशल मीडिया में हलचल मचा दी। सोशल मीडिया में ‘बीगेस्ट ट्रेंड’ बने इस एक वाक्य से किसको पता था कि यह किसी की जिंदगी में तूफान ला सकता है।

ऐसा हुआ यूपी के कौशांबी के मंझनपुर में, जहां सोनम गुप्ता की शादी होने के तीन दिन पहले फेसबुक पर वायरल हुए बेवफाई के चर्चे सुन लडक़े वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद जहां कल तक खुशियों के डोल बज रहे थे। वहां अब मातमी सन्नाटा पसरा पड़ा है। सबसे बड़ी बात सोनम व उसके परिवार को उस गुनाह की सजा मिली, जो उसने कभी किया ही नहीं।

जनपद कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र के करारी स्थित एक गांव की रहने वाली सोनम गुप्ता नाम की युवती की शादी फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के किराना व्यापारी के बेटे से तय थी। 21 नवंबर को बारात आनी थी। इससे पहले 15 नवंबर को तिलकोत्सव था।

दोनों पक्षों ने धूमधाम के साथ तिलक की रस्म अदायगी की। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। दोनों तरफ हंसी-खुशी के बीच शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी के कार्ड बंट गए थे। हलवाई, टेंट दूध, सब्जी आदि जरूरी सामानों की बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। इसी बीच सोशल मीडिया में वायरल हुई एक नोट सारी खुशियां काफूर कर दीं।

‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखी इस नोट को देखने के बाद लडक़े वाले भडक़ गए। उन लोगों ने बगैर किसी देरी के बारात से तीन दिन पहले शादी करने से इनकार कर दिया। लडक़े वालों का कहना है कि संभव है कि सोनम गुप्ता नाम की लडक़ी यही हो सकती है। ऐन वक्त लडक़े वालों की तरफ से रिश्ता ठुकराए जाने की खबर सुनते ही कन्या पक्ष स्तब्ध रह गया।

कन्या पक्ष के लोगों ने रिश्तेदारों की मदद से लडक़े वालों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लडक़े वाले नहीं माने। इस घटना ने कन्या पक्ष को इस कदर तोड़ दिया कि वह न कुछ कर पा रहे और न कुछ कह पा रहे हैं, लेकिन आंखों से उनका दर्द बार-बार झलक रहा है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending