Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली : पिटाई से हत्या की महीने भर बाद भी एफआईआर नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)| करीब एक महीने पहले यहां संजय गिरि (20) की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। लेकिन महीने भर बाद भी पुलिस ने न तो उसकी मौत की प्राथमिकी दर्ज की है और न ही किसी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आर. सत्यसुंदरम ने आईएएनएस से कहा कि गिरि की मौत को लेकर कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि हत्या के मामले में पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए, हालांकि इसमें अपवाद भी हो सकता है यदि स्थितियां मानव के नियंत्रण से बाहर हों, जैसे अपराध के बाद प्राकृतिक आपदा आ जाए।

गिरि के मामले से कार्रवाई से जुड़े दो अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एक अधिकारी ने कहा, हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हम मौत के कारण को देखेंगे और फिर एफआईआर दर्ज करेंगे।

गिरि का पोस्टमार्टम एक महीना पहले किया गया था।

गिरि को 8 जून को पूर्वी दिल्ली के एक पार्क में (संजय झील के पास) भीड़ ने चार साल की एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर पिटाई की थी। उसकी 10 जून को मौत हो गई।

कानून के जानकार व वकीलों के एक समूह ने केंद्र सरकार के अधीनस्थ दिल्ली पुलिस की धीमी गति को लेकर हैरानी जताई है।

उन्होंने कहा, परिस्थितिजन्य साक्ष्य व प्रत्यक्षदर्शी कहां हैं? पुलिस एक महीने से एक एफआईआर दर्ज नहीं कर सकी और वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।

घनी आबादी वाले पूर्वी दिल्ली के शशि गार्डन में गिरि के घर के पास से 2 मिनट की पैदल दूरी वाले रास्ते पर उस लड़की का घर है, जिससे कथित तौर पर छेड़खानी का आरोप है।

लेकिन लड़की की मां का कहना है कि उसकी बच्ची से छेड़छाड़ नहीं की गई थी। महिला ने कहा, यह मीडिया है जो कहानियां गढ़ रही है। दरवाजा बंद करते हुए लड़की की मां ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने पहले आईएएनएस से कहा था कि लड़की से छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी और उसमें गिरि का मामला भी है।

एफआईआर की तारीख के बारे में पूछे जाने पर अतिरिक्त डीसीपी ने कहा कि यह गिरि की मौत से एक दिन पहले 9 जून को दर्ज की गई और उनके पास उसकी मौत का विवरण नहीं था।

गिरि के पिता त्रिभुवन (50) निर्माणाधीन दो कमरों वाले घर में रोते हुए बताते हैं, पहले मुझसे कहा गया कि एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन बाद में मुझसे कहा गया कि नहीं दर्ज है। पुलिस ने कहा कि हमारा मामला सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद दर्ज होगा।

त्रिभुवन ने कहा कि वह बीते हफ्ते पुलिस थाने गए थे। पुलिस ने उन्हें ‘परेशान’ न करने की हिदायत दी और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी तो बता दिया जाएगा। त्रिभुवन ने कहा, इसके बाद मैं वहां नहीं गया।

गिरि के पड़ोसियों ने कहा कि वह मानसिक रूप से मंद था और उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। गिरि के परिवार ने कहा कि वह अपनी उम्र के दूसरे बच्चों की तरह सामान्य नहीं था।

गिरि के पिता ने कहा, उसे चीजें सीखने व पैसे गिनने में दिक्कत होती थी, लेकिन वह मेहनती मजदूर था।

गिरि के पड़ोसी लाडू ने उसका बचाव किया।

अपनी लड़कियों का जिक्र करते हुए लाडू ने कहा, यदि उसे कुछ करना होता तो वह मेरी बेटियों के साथ बहुत पहले कर चुका होता।

करीब दर्जन भर दूसरे पड़ोसियों ने संजय गिरि के अच्छे व्यवहार को याद किया, जिससे उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

त्रिभुवन ने अपने बेटे संजय की मौत के लिए पार्क में मौजूद मादक पदार्थो के नशेड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है।

संजय 8 जून को करीब रात 9.30 बजे कमर में तौलिया लपेटकर व टीशर्ट पहनकर बिना अंडरवियर के ही सार्वजनिक नल से पानी लेने की बात कहकर गया और उसने अपने माता-पिता से जल्द आने की बात कही थी। इसके एक घंटे बाद वह पार्क में भीड़ द्वारा पीटा गया।

त्रिभुवन ने कहा, जब मैंने उसे अस्पताल में देखा, तो वह न तो टीशर्ट पहने था और न ही अंडरवियर। उसकी कमर में सिर्फ तौलिया था।

संजय के पिता चाय बेचते हैं। उन्होंने कहा, हम अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहते हैं, लेकिन हमारे पास पुलिस या किसी को देने के लिए पैसे नहीं हैं।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending