Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दूरगामी और यात्री केंद्रित है रेल बजट : मोदी

Published

on

Narendra_Modi-rail-budget

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 2015 के रेल बजट को भारतीय रेल के लिए ऐतिहासिक पल करार दिया और कहा कि यह भविष्य ओर देखने वाला, दूरगामी है और इसे यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मोदी ने रेल बजट पेश किए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा कि रेल बजट 2015 भविष्य की ओर देखने वाला, दूरगामी और यात्री केंद्रित है, इसमें स्पष्ट दृष्टिकोण है और इसे प्राप्त करने के लिए इसमें निश्चित योजना भी है।

उन्होंने कहा, “रेल बजट 2015 रेलवे के लिए ऐतिहासिक पल है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें रेल के डिब्बे और रेलगाड़ियों से लेकर अब रेल सुधार का जिक्र किया गया है, जो आदर्श बदलाव है। नौ हाई-स्पीड रेलगाड़ियां, मौजूदा रेलगाड़ियों की रफ्तार में वृद्धि, 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, ऊपरी बर्थ पर जाने के लिए यात्रियों के अनुकूल सीढ़ियां, गैर-आरक्षित टिकटों के लिए सरल मानक, 17,000 जैविक-शौचालय, पूर्वोत्तर में बेहतर रेल संपर्क और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा बजट के मुख्य बिंदुओं में हैं।
मोदी ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि रेल बजट आम जनता की जरूरतों पर आधारित है, क्योंकि प्रभु ने यात्री किराये में भी कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि पहली बार प्रौद्योगिकी सुधार और रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर मजबूत दृष्टिकोण पेश किया गया। उन्होंने कहा कि बजट में रेल गति, मानक, सेवा और सुरक्षा को समान स्तर पर रखते हुए आम जनता पर ध्यान दिया गया है।

मोदी ने यह भी कहा कि रेलवे को भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य खेवनहार बनाने और भारत के विकास में मुख्य भूमिका निभाने के लिए बजट में स्पष्ट रूपरेखा पेश की गई है।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending