Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘दृश्यम’ में तब्बू का एक और दमदार किरदार

Published

on

tabbu

Loading

नई दिल्ली। फिल्म ‘हैदर’ में मां के किरदार के लिए तारीफें बटोर चुकी प्रतिभाशाली अभिनेत्री तब्बू ‘दृश्यम’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। तब्बू ‘चीनी कम’ व ‘चादंनीबार’ जैसी फिल्मों में सशक्त महिला किरदारों के लिए जानी जाती हैं। इस बार वह आईजी मीरा देशमुख के किरदार में होंगी, जो सच्चाई जानने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

एक बयान में बताया गया कि यह तब्बू का अब तक का सबसे कठिन किरदार होगा। निशिकांत कमात द्वारा निर्देशित ‘दृश्यम’ में अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में होंगे। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार के व्यक्ति विजय सालगोंकर की भूमिका निभाएंगे। पेनोरामा स्टूडियोज और वायकॉम 18मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण मंगत पाठक, अजीत आंधरे और अभिषेक पाठक कर रहे हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending