मुख्य समाचार
नमक संकट की अफवाह पर एक्शन में यूपी सरकार, नोएडा में दो दुकानदार अरेस्ट
लखनऊ/नोएडा। उत्तर प्रदेश में नमक संकट की अफवाह फैलने के बाद जनता के बीच मची अफरा-तफरी को देख उत्तर प्रदेश सरकार शनिवार को हरकत में आई। वहीं नोएडा में ऊंचे दाम में नमक बेचने वाले वाले दो दुकानदारों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया।
शासन ने समस्त जिलाधिकारियों को नमक की कमी होने की अफवाह फैलाने और इसका फायदा उठाकर नमक की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, प्रशासनिक अधिकारियों को कालाबाजारी करने वालों के यहां छापेमारी करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि नमक की उपलब्धता में अभाव अथवा संकट नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रदेश में नमक की पर्याप्त उपलब्धता है। मुख्य सचिव ने एक परिपत्र के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाजार में नमक के अभाव के संबंध में विभिन्न माध्यमों से फैलाई गई विभिन्न प्रकार की अफवाहों को रोकने तथा किसी भी प्रकार की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराई जाए।
उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, उप जिलाधिकारियों, जिला पूर्ति अधिकारियों, वाणिज्य कर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा बाट माप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि व्यापारी अफवाहों का फायदा उठाकर नमक की कालाबाजारी करने का प्रयास करते हैं तो संयुक्त रूप से छापेमारी एवं जांच की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर कालाबाजारी के उद्देश्य से नमक का अवैध भंडारण करते हुए पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं नोएडा में सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिली कि सदरपुर कॉलोनी में कुछ दुकानदार नमक की कालाबाजारी कर 18 रुपये का नमक का पैकेट 300 रुपये में बेच रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन व कपिल नामक दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार