मुख्य समाचार
नवयुग महाविद्यालय की छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी
लखनऊ। आज 28 अगस्त को नवयुग कन्या महाविद्यालय में सेना व एसएसबी के जवानों को विद्यालय की 150 कन्याओं द्वारा राखी बंधवाने के कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सौमित्र त्रिपाठी द्वारा किया। सौमित्र त्रिपाठी वर्ष 2005 से शहीद परिवारों व फौजियों के लिए कार्य कर रहे हैं। सौमित्र विगत कई वर्षों से शहीद परिवरों को सम्मान व आर्थिक सहायता जैसे कार्यक्रमों को भी चलाते रहे हैं। इसके पूर्व सौमित्र त्रिपाठी ने शहीद फौजियों की जीवनी पर भी एक पुस्तक ‘जरा याद इन्हें भी कर लो’ लिख चुके हैं जिसका अनावरण 14 अगस्त वर्ष 2008 में लखनऊ के सब एरिया कमांडंडर ब्रिगेडियर एस अहमद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (रिटा.) अमूल्य मोहन, डाइरेक्टर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ने अपने संबोधन में उन्होंने सैनिकों को विश्वास दिलाया कि आप अपने घर से दूर होते हुए भी आज यह महसूस कर रहे होंगे कि आप अपनी बहनों के पास हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सौमित्र त्रिपाठी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि भविष्य में वह ऐसे कार्यक्रम जारी रखें जिसमें उनका पूर्ण सहयोग उन्हें प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के आयोजक सौमित्र त्रिपाठी ने उक्त कार्यक्रम करने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सेना के वह जवान जो दिन रात देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सजग हैं और जो राखी के त्योहार पर अपने घर नहीं जा पाते तो इन लड़कियों द्वारा इन जवानों को राखी बंधवाकर सीमा पर तैनात उन जवानों को यह संदेश दिया है कि हम ही नहीं पूरा देश हमेशा आपके साथ हैं।
अपने संबोधन के अंत में सौमित्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (रिटा.) अमूल्य मोहन डाइरेक्टर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उपस्थित जनसमूह को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने विशेषकर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा गुप्ता को भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ब्रिगेडियर (रिटा.) अमूल्य मोहन, डाइरेक्टर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास रहे। कार्यक्रम में सषस्त्र सीमा बल की ओर से डिप्टी कमांडेंट षैलेन्द्र पांडेय अपने तीस जवानों के साथ और गोरेरेरखा रेजिमेंट की ओर से सूबेदार महेन्द्र कुमूार लिंबू अपने तीस जवानों के साथ मौजूद रहे जिनको रखी बांधकर यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा गुप्ता जी की ओर से भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट ने भी कार्यक्रम में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद4 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज