मुख्य समाचार
नहीं बदला दोगला पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की गाड़ी 72 घंटे के भीतर ही पटरी से उतर गई। रूस में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने जिस तरह पलटी मारी, उससे बेहतर उसके दोगलेपल का सुबूत मिलना मुश्किल है। पाकिस्तान के अड़ियल रुख से साफ है कि उसका रवैया बदलने वाला नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार सरताज अजीज ने साफ कहा कि मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान के आरोपियों के खिलाफ सुनवाई के शीघ्र निबटारे के लिए अतिरिक्त जानकारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रूस में “अतिरिक्त सूचनाएं” देने की बात कही गई थी।
पाकिस्तान ने एक दिन पहले भी यू-टर्न लेते हुए कहा था कि वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकीउर रहमान लखवी की आवाज के नमूने भारत को नहीं सौंपेगा। पाक की हिमाकतों का सिलसिला यही पर नहीं थमता। कश्मीर को लेकर भी पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने फिर जहर उगला है और स्पष्ट कह दिया कि कश्मीर मुद्दे को शामिल किए बिना भारत-पाकिस्तान के बीच कोई वार्ता नहीं होगी। ठीक इसी समय पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने भी ईद के बहाने कश्मीरी अलगाववादियों को आमंत्रित किया है। इससे पहले पिछले साल भी दोनों देशों के विदेश सचिवों की प्रस्तावित बातचीन से ऐन पहले भी पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने हुर्रियत नेताओं को आमंत्रित कर भड़काने वाला काम किया था।
कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चीनी कैमरे लगाए जाने की भी पुष्टि हुई थी। कुल मिलाकर साफ है कि पाकिस्तान का रुख हमेशा की तरह आक्रामक ही है। पाकिस्तान का हुक्मरान चाहे कोई भी हो, उसका रुख परिवर्तित होने वाला नहीं है। कश्मीर को जबरदस्ती मुद्दा बनाने की कोशिश पाकिस्तान के सत्ता तंत्र की अंदरूनी मजबूरी का भी नाम दिया जाता है लेकिन इससे यह हकीकत नहीं बदलने वाली है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। देश के लोग यह कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते कि पाकिस्तान कश्मीर मामले में दखल दे या फिर किसी तीसरे पक्ष को उसका हिस्सा बनाए। ऐसे में पाकिस्तान को अपनी खस्ता माली हालत और अस्थिरता को देखते हुए यह समझना चाहिए कि मोदी और नवाज के बीच बनी सहमति सिर्फ कागजों पर सिमट कर न रह जाए। यह उसके अपने हित में होगा अन्यथा भारत से टकराने का खामियाजा उसे निश्चित ही उठाना होगा।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी