Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

निकी हेली ने चर्च के हमलावर के लिए मांगा मृत्युदंड

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका में अश्वेतों के ऐतिहासिक चर्च में घुसकर नौ लोगों की हत्या करने वाले युवा श्वेत अभियुक्त को भले ही पीड़ितों के परिजनों ने माफ कर दिया हो, लेकिन साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेली ने उसके लिए मृत्युदंड की मांग की है।

अभियुक्त डिलन स्टॉर्म रूफ (21) को शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेश किया गया। ऐसी खबर है कि रूफ ने बुधवार रात साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन में इमानुएल अफ्रीकन मेथोडिस्ट एपिस्कॉपल गिरजाघर में अंजाम दिए गए इस भयावह जनसंहार का जुर्म कबूल लिया है।

रूफ पर हत्याओं के नौ आरोप और हथियार रखने के लिए एक आरोप लगाया गया है। जिस समय न्यायाधीश जेम्स गोसनेल जूनियर ने चार्ल्सटन में बॉड सुनवाई शुरू की, उस समय रूफ के चेहरे पर कोई भाव नहीं थे।

न्यायाधीश ने हथियार रखने के जुर्म में 10 लाख डॉलर बांड निर्धारित किया है, लेकिन हत्या के आरोपों के लिए कोई बांड नहीं लगाया गया।

न्यायाधीश के सवालों के जवाब में रूफ ने कुछ ही शब्द कहे, उसने याचिका भी दायर नहीं की।

हमले में मारी गई एथेल लैंस की बेटी ने कहा, “मैं कभी अपनी मां को नहीं पा सकूंगी, लेकिन मैं तुम्हे माफ करती हूं। तुमने मुझे पीड़ा दी है, तुमने बहुत से लोगों को पीड़ा दी है, लेकिन भगवान ने तुम्हें माफ कर दिया और मैंने तुम्हें माफ कर दिया।”

पीड़िता टायवांजा सैंडर्स की मां फेलिसिया सैंडर्स ने कहा, “मैं पीड़ा में हूं और अब मैं कभी पहले जैसी नहीं हो पाऊंगी। लेकिन ईश्वर तुम पर रहम करे।”

हालांकि साउथ कैरोलिना की गवर्नर निकी ने इस गोलाबारी को नस्लीय करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि रूफ को मृत्युदंड मिलना चाहिए।

हेली ने शुक्रवार को ‘टुडे’ कार्यक्रम में एक साक्षात्कार में कहा, “यह पूरी तरह से नस्लीय अपराध है। जब मैंने जांचकर्ताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि हमलावर की आंखों में नफरत थी। हम यकीनन चाहते हैं कि उसे मृत्युदंड दिया जाए।”

लुसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ने भी रूफ के लिए मृत्युदंड की सजा का समर्थन किया।

बॉबी ने शुक्रवार को ‘रोड टू मैजोरिटी’ सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को बताया, “बंदकूधारी नफरत से भरा हुआ था।”

गोलाबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को प्रार्थना सभाएं की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending