मनोरंजन
नीलाद्रि और राशिद का नया वाद्य संगीत
मुंबई। सितार और गिटार के मेल से बने ‘जिटार’ के आविष्कारक माने जाने वाले सितार वादक नीलाद्रि कुमार ‘कभी-कभी अदिति’ से चर्चित हुए बॉलीवुड गायक और गिटार वादक राशिद अली के साथ एक नए गीत के लिए धुन संयोजन कर रहे हैं। यह एक वाद्य संगीत है, जिसे ‘हेड टू हार्ट’ शीर्षक दिया गया है। इसमें नीलाद्रि जिटार पर और राशिद अली गिटार पर संगीत के सुर मिलाएंगे।
नीलाद्रि ने कहा, “हमारा दिल और दिमाग ज्यादातर मामलों में कभी भी एक नहीं होता। दिमाग जहां वास्तविकता, तकनीकी समझ और सुस्पष्टता पर ध्यान देता है, वहीं दिल सपनों, इच्छाओं, कल्पनाओं और अभिलाषाओं के बारे में सोचता है। यह गीत इस विचार से प्रेरित है कि तीव्र गति से दौड़ते दिल और दिमाग में, अगर दिल और दिमाग एक होकर चलें तो कैसा अनुभव होगा।”
राशिद और अन्य संगीतकारों के साथ अपने इस संगीत वाद्य समागम के बारे में नीलाद्रि ने कहा, “अपने दिल की सुनने के लिए आपको अपने दिमाग को समझाना होगा और दिल को समझने के लिए आपको गहराई तक सोचना होगा कि आपका दिल आपसे क्या कह रहा है। यानी कि दिल और दिमाग दोनों को अलग-अलग रखते हुए भी उनका एक साथ समन्वय जरूरी है। राशिद के साथ मेरा समन्वय भी कुछ ऐसा ही है। अन्य संगीतकारों के साथ काम करके मुझे नया रचने और नए प्रकार के संगीत और धुनों के साथ प्रयोग करने का मौका मिलता है।”
वाद्य संगीत के इस वीडियो में नीलाद्रि और राशिद अपने-अपने वाद्य यंत्र बजाते दिखाई देंगे। यह वीडियो अंधेरी स्थित ओशिवारा में नीलाद्रि के भोजनालय ‘जिटार’ में शूट किया गया, जिसे वर्ष के अंत तक खोले जाने की योजना है। इस एकल प्रस्तुति को शिरीष तोमर ने निर्देशित और संपादित किया है और अर्जुन नायर ने इसे योजनाबद्ध किया है।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार