Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए राहत राशि जुटाएगा एचएएसटीपीए

Published

on

शिमला,हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंट टूरीज्म प्रमोशन एसोसिएशन,मंगोलिया बाइक चैलेंज,भूकंप,हिमालया,फेसबुक

Loading

शिमला | हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंट टूरीज्म प्रमोशन एसोसिएशन (एचएएसटीपीए) और मंगोलिया बाइक चैलेंज में तीन बार के विजेता रहे कोरी वालास संयुक्त रूप से भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल के लिए मदद राशि जुटाएंगे। देश की प्रतिष्ठित मोटरस्पोर्ट्स रैली एमटीबी हिमालया का आयोजन करने वाली एचएएसटीपीए के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा, “चूंकि इस रैली में हिस्सा लेने वाले भारत से बाहर के प्रतिभागियों में सर्वाधिक संख्या नेपाल के चालकों की है, इसलिए हम उस देश की मदद करना चाहते हैं जिसने माउंटने बाइकिंग में वैश्विक स्तर पर पहचान कायम कर ली है।”

अच्छी खबर यह है कि एमटीबी हिमालया में अब तक हिस्सा ले चुके चालकों में से नेपाल के किसी भी चालक की बीते शनिवार को आए भूकंप में मौत नहीं हुई है। हर वर्ष एमटीबी हिमालया में पूरी दुनिया से 100 से अधिक बाइक चालक हिस्सा लेते हैं तथा इसे दुनिया के कुछ बेहद जटिल बाइक रैलियों में शुमार किया जाता है। कनाडा मैराथन में दो बार चैम्पियन रह चुके तथा बीते वर्ष अक्टूबर में हुए एमटीबी हिमालया में खिताब जीतने वाले वालास ने फेसबुक पर लिखा, “नेपाल की मदद करें। भारतीय साइक्लिंग समुदाय से नेपाल की खुले दिल से मदद की अपील है।” वालास ने फेसबुक पर आगे लिखा है, “नेपाल के बाइक चालक हम सभी के लिए प्रेरणा के समान हैं और यह नेपाल और नेपालवासियों के प्रति आपका यह नैतिक कर्तव्य है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending