प्रादेशिक
पटना : चांदी के 108 कलशों से होगा कान्हा का महाभिषेक
पटना। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों व गांव-मुहल्लों में तैयारी अंतिम चरण में है। भादो कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्यरात्रि में लड्डू गोपाल के ‘जन्म’ के बाद कहीं चांदी के कलशों में रखे जलों से अभिषेक करने की तैयारी है तो कहीं अखंड कीर्तन और झांकियां निकालने की तैयारी हो रही है।
कृष्णाष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक है तो नन्हे गोपाल के श्रृंगार व पूजा के लिए श्रद्धालु जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। पटना स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर में इस वर्ष कृष्णाष्टमी को लेकर खास तैयारी की जा रही है। गोपाल के जन्म के बाद एक ही तरह के 108 चांदी कलश से महाभिषेक और एक हजार नदियों के जल से भगवान का अभिषेक कराया जाएगा।
इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि जन्माष्टमी का पर्व हमारे लिए किसी जश्न से कम नहीं होता। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर लोगों के मनोरंजन के लिए ‘ब्रजरस’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मथुरा से आईं 20 सखियां एक साथ प्रस्तृति देंगी। इसमें कृष्ण और राधा के प्रेम-लीला के अलावा कृष्ण के लालन-पालन के भावों को भी दिखाया जाएगा।
यह कार्यक्रम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। हॉल को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। पटना के श्री दादी सेवा समिति द्वारा दादी जी मंदिर में कृष्णाष्टमी के मौके पर मटका फोड़ प्रतियोगिता और झांकी का आयोजन किया गया है। आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में भी पूजा की भव्य तैयारी की गई है। इन स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन और कई उत्कृष्ट आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
पटना के राम-जानकी चौराहा स्थित राधा-कृष्ण और जगन्नाथ मंदिर में भी जन्मोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई है। शक्तिधाम मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा झांकियों की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी जन्मोत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है।
मंदिरों के साथ-साथ बाजारों में भी कृष्णाष्टमी को लेकर बिक्री तेज है। बाजारों में कान्हा के छोटे-छोटे वस्त्र, झूले और गहने खास हैं। कान्हा के लिए सार्टन और वॉल्वेट पर रंग-बिरंगे छोटे-छोटे कपड़े ग्राहकों को खासे लुभा रहे हैं। ये कपड़े बाजार में 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में बिक रहे हैं। नन्हे कान्हा को झूले पर झुलाने की चाहत में श्रद्धालु जमकर झूले की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में लकड़ी, पाइप और चांदी के झूले उपलब्ध हैं। चांदी के झूलों पर पीतल के कान्हा को देखकर श्रद्धालु इसे खरीदने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।
कान्हा के गहने भी बाजारों में रौनक बढ़ाए हुए है। बोरिंग रोड स्थित पूजा भंडार दुकान में कान्हा के हाथ-पैर के चूड़े और बेरे से लेकर मुकुट तक सभी गहने एक सेट में उपलब्ध हैं। इस सेट में कान्हा के छोटे कपड़े भी हैं। दुकानदार मोहित कुमार बताते हैं कि कान के कुंडल और बांसुरी की कई वेरायटी भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा गले के लिए छोटे-छोटे नग वाली हार और चूड़े अलग से भी उपलब्ध हैं।
पंडित श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि इस वर्ष अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र दोनों योग शनिवार को मिल रहे हैं। शनिवार को भाद्रपद कृष्ण सप्तमी 8़ 52 बजे सुबह समाप्त हो गई है। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो गई है जो रविवार को सुबह 7.27 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। कृष्णाष्टमी व्रत करना फलदायक माना जाता है। इस दिन भक्त रात-दिन उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण, यशोदा, और वसुदेव की पूजा करते हैं।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा