अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में मैगी की बिक्री अप्रभावित
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में खुदरा व्यापारियों ने कहा कि भारत निर्मित नूडल्स में निर्धारित मात्रा से अधिक सीसा मिलने की खबर पर उपभोक्ताओं की तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण इसकी बिक्री यहां जारी है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रपट से सामने आई है। भारत में पांच जून को नेस्ले मैगी नूडल्स की बिक्री पर उस वक्त प्रतिबंध लगा दिया गया, जब उसके पैकेट में सीमा से अधिक सीसा पाया गया। कंपनी ने भी अपने उत्पाद बाजार से वापस ले लिए।
एक विक्रेता ने कहा, “भारत में क्या हुआ? हम नहीं जानते। यहां उपभोक्ताओं ने लोकप्रिय स्नैक्स की खरीद पर कोई विरोध नहीं जताया है। हम वितरकों को मैगी के आर्डर सामान्य तौर पर दे रहे हैं।” कराची स्थित विक्रेता ने हालांकि कहा कि मैगी नूडल्स के वितरक दुकानदारों को बता रहे हैं कि पाकिस्तान में बेचा जा रहा उत्पाद सुरक्षित है। कुछ खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि नेस्ले पाकिस्तान भी समान उत्पाद यहां बेच रहा है।
इस बीच, नेस्ले पाकिस्तान ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “मैगी नूडल्स पूरी तरह सुरक्षित है और पिछले 30 सालों से इस पर भरोसा कायम है। उपभोक्ताओं का विश्वास और हमारा उत्पाद हमारी पहली प्राथमिकता है। दुर्भाग्यवश, भारत में इस उत्पाद को लेकर हालिया गतिविधि और चिंता ने उपभोक्ताओं के लिए भ्रम की स्थिति पैदा की है, इस वजह से उत्पाद सुरक्षित होने के बावजूद नेस्ले इंडिया ने बाजार से अपने उत्पाद हटाने का फैसला किया।” बयान के मुताबिक, नेस्ले पाकिस्तान भारत से मैगी का आयात नहीं करता। नेस्ले पाकिस्तान ने कहा, “पाकिस्तान में बेचा गया मैगी उत्पाद मुल्तान स्थित हमारे कबीरवाला कारखाने में बनाया गया है। पाकिस्तान में मैगी उत्पाद सुरक्षित है। पाकिस्तान में उत्पाद सुरक्षित और पाकिस्तान निर्मित है।”
वेबसाइट ने दावा किया है, “नेस्ले पाकिस्तान नियमित रूप से अपने उत्पाद की जांच कराता है, उपभोक्ताओं को यह भरोसा दिलाया जा सकता है कि हमारे उत्पाद खाने में सुरक्षित हैं।”
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा