Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान वायु सेना अड्डे पर आतंकवादी हमला, 30 मरे

Published

on

पाकिस्तान, वायु सेना अड्डे पर आतंकवादी हमला, 30 मरे, मस्जिद में नमाज

Loading

पेशावर| पाकिस्तान के पेशावर में वायु सेना (पीएएफ) अड्डे पर तालिबानी आतंकवादियों ने परिसर के अंदर मस्जिद पर धावा बोल दिया, जिसमें सेना के एक अधिकारी सहित 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें 13 आतंकवादी हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी में एक सैन्य स्कूल पर हुए हमले के एक साल से भी कम समय में इस बर्बर हमले को अंजाम दिया गया है। उस हमले में 130 से अधिक बच्चों की हत्या कर दी गई थी। ‘डान’ की एक रपट के मुताबिक, आतंकवादियों ने विस्फोटक युक्त जैकेट पहन रखे थे और हाथों में हथगोले, मोर्टार व एके-47 ले रखे थे। उन्होंने पेशावर के बादाबेर इलाके में स्थित सैन्य अड्डे में दो दिशाओं से प्रवेश किया और तुरंत दो उपसमूहों में बंट गए।

वायु सेना के इस अड्डे के चारों तरफ कबायली इलाके हैं। पीएएफ सूत्रों ने कहा कि अड्डा संचालन में नहीं है, बल्कि यह रिहायशी है। उन्होंने यह भी कहा कि सारे साजो-सामान सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आतंकवादी काले लिबास में थे और उन्होंने सफेद जूते पहन रखे थे। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर-जनरल असीम बाजवा ने कहा कि इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, जो वायु सेना अड्डे के भीतर स्थित मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले वायु सेनाकर्मी हैं या नहीं। जनरल बाजवा ने ट्वीट कर बताया कि 13 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान सेना के जवान भी हताहत हुए हैं। मरने वालों में एक कैप्टन असफंदयार भी शामिल हैं। सेना के कमांडो, पाकिस्तान वायु सेना व क्विक रिस्पॉन्स रिएक्शन फोर्स द्वारा आतंकवादियों के हमले का जवाब देने के दौरान कम से कम 25 लोग घायल हो गए, जिनमें आठ सैनिक व दो सैन्य अधिकारी शामिल हैं। वायु सेना अड्डे पर बचे किसी भी आतंकवादी के सफाए के लिए अभियान जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने पत्रकारों को भेजे गए ईमेल में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हिदायतुर रहमान ने अड्डे की हेलीकॉप्टर से हवाई निगरानी की। तलाशी अभियान के दौरान लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हमले के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ पेशावर पहुंच गए। इस दौरान, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अभियानों को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सशस्त्रबलों को देश का पूर्ण सहयोग है और जल्द ही पाकिस्तान से आतंकवादियों के नेवटर्को को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending