Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीट-पीटकर की गई हत्याओं को सांप्रदायिक रंग मत दें : नकवी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा गोरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हुई हत्या की घटनाएं आपराधिक कृत्य हैं और इन्हें सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। राजस्थान के अलवर जिले में बीते सप्ताह गोरक्षकों द्वारा एक किसान उमर खान की पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर नकवी ने कहा कि राजस्थान सरकार जरूरी कार्रवाई कर रही है और यह सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है कि वह समाज के सभी तबकों की सुरक्षा करे।

नकवी ने कहा, हर जगह ऐसे लोग हैं जो अपने विनाशकारी एजेंडे से विकास के एजेंडे को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं..इस तरह की घटनाएं दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

नकवी ने कहा, कभी-कभी लोग गोरक्षा के नाम पर अपनी निजी दुश्मनी निकालते हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि इस तरह के आपराधिक कार्य को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। जो इस तरह की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देते हैं, वे वास्तव में इस तरह के स्वयंभू रक्षकों के विघटनकारी एजेंडे की सहायता करते हैं।

Continue Reading

नेशनल

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में FIR दर्ज, फेक न्यूज फैलाने का है आरोप

Published

on

Loading

बेंगलुरु। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है। तेजस्वी पर एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।

हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।

कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज

इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।

वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया।

Continue Reading

Trending