Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पीडब्ल्यूएल-3 में आईकन प्लेयर्स ने बनाए रखा है भरोसा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 में सभी टीमों के आईकन प्लेयर्स ने भरोसे को बनाए रखा है। मौजूदा सीजन में टीम के सभी आईकन प्लेयर्स बिना हारे लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

इस दौरान विनेश फोगट, अल्बरोव असलन और साक्षी मलिक सबसे ज्यादा अंक बटोरने में कामयाब रहे हैं। अब तक अविजित हैं आईकन प्लेयर्स

प्रो रेसलिंग लीग-3 में खेल रहे सभी 6 आईकन प्लेयर्स ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है। पंजाब रॉयल्स के मौजूदा वल्र्ड चैम्पियन पेट्राशिवली गेनो, यूपी दंगल की विनेश फोगट, मुम्बई महारथी की ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, हरियाणा हैमर्स की ओलिंपिक और वल्र्ड चैम्पियन हेलेन मारोलिस, दिल्ली वीर के अल्बरोव असलन और वीर मराठाज की वेसलिसा मारजाल्यूक आईकन प्लेयर्स हैं और ये सभी अब तक लीग में अविजित रहे हैं। यहां तक की विनेश और गेनो ने विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ एक अंक भी नहीं गंवाया है।

महिला ताकत को बढावा देता ढहछ

प्रो रेसलिंग लीग 2018 में भाग ले रही 6 टीमों में से चार टीमों में महिला पहलवान आईकन प्लेयर हैं। यूपी दंगल ने मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन विनेश फोगट को अपना आईकन प्लेयर बनाया है। वही मुम्बई महारथी ने रियो ओलिंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक को अपना आईकन स्टार बनाया है। साथ ही मौजदा वल्र्ड और ओलिंपिक चैम्पियन हेलेन मारोलिस को हरियाणा हैमर्स और बेलारूस की बाला वेसलिसा मारजाल्यूक को लीग की नई टीम वीर मराठा ने अपना आईकन प्लेयर चुना है।

टीम हारी पर आईकन स्टार जीते

लीग की सभी टीमें दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें भले ही दिल्ली सुल्तान और वीर मराठा की टीमें जीत का खाता नहीं खोल पाई हों लेकिन उनके आईकन प्लेयर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं। बेशक दिल्ली सुल्तान और वीर मराठा की टीम अपने पिछले सभी मैच हारी हों लेकिन दिल्ली के आईकन स्टार अल्बरोव असलन ने अपने तीनों और वीर मराठा की वेस्लिसा ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।

विनेश-साक्षी में कड़ी टक्कर

मौजूदा लीग में अंकों के मामले में यूपी दंगल की स्टार विनेश फोगट सबसे आगे हैं। विनेश ने तीन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 39 अंकों बटोरे हैं। हालांकि इस मामले में मुम्बई महारथी की आईकन स्टार और रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है जिन्होंने केवल दो मुकाबलों में 34 अंक बटोरे हैं।

वहीं इस मामले में दूसरे नम्बर पर दिल्ली सुल्तान के अल्बरोव असलन हैं जिन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में कुल 37 अंक बटोरे हैं। बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का आयोजन दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया जा रहा है। 9 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।

भारतीय पारी

पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्ष‍ित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।

 

Continue Reading

Trending