मुख्य समाचार
पूरे विश्व में नमो-नमो
और अब सिलिकॉन वैली। विश्व के विभिन्न भागों में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाने के बाद अमेरिका की सिलिकॉन वैली ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथो-हाथ लिया। विश्व नेता की तरह हुए भव्य स्वागत के दौरान जब भावुक क्षण आए तो पूरी दुनिया ने देखा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री कितने नरम दिलवाला है।
दूसरी तरफ, दुनिया भले ही मोदी के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा रही हो, भारत में उनकी विदेश यात्राओं को लेकर तल्ख व विपरीत टिप्पणी करने वालों की कमी नहीं है। सवाल यह है कि 125 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्राध्यक्ष के देश हित में किए गए इन दौरों पर सवाल क्यों? क्या भारत के विपक्षी दलों को यह लग रहा है कि भारतीय युवा के मन में मोदी की छवि निरंतर मजबूत और स्थाई होती जा रही है? और यदि ऐसा होता है तो उनकी बेचैनी स्वाभाविक है क्योंकि इससे उनकी राजनैतिक दुकानदारी समाप्त होने का खतरा जो है।
तकनीक से भारत के गांवों को लैस करने की जो योजना पीएम मोदी ने बनाई है यदि वह वास्तविक धरातल पर फलीभूत होती है तो देश के विकास का नक्शा ही बदल जाएगा। सौ रूपये में से पचासी रूपया देश की आम जनता तक पंहुचने की वास्तविकता बीती बात हो जाएगी। देश के विकास को सबसे बड़ी और गहरी चोट भ्रष्टाचार ने पंहुचाई है।
आजादी के बाद जितनी भी सरकारों ने देश की हुकूमत संभाली वे सभी देशहित की ही योजनाएं बनाते रहे लेकिन भ्रष्टाचार का दैत्य उन सभी योजनाओं को खा गया। डिजिटल इंडिया व तकनीक इस भ्रष्टचारी दैत्य को समाप्त करने का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है। इसीलिए ऐसा भी संभव है कि भ्रष्टाचार की बदौलत अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले तमाम राजनेता मोदी के उभार को पचा नहीं पा रहे हों।
जो भी हो, वो विरोध करते रहे, हम देशहित में विदेश जाते रहे की तर्ज पर मोदी का वर्तमान दौरा भी भारी निवेश की संभावनाओं की सौगात लेकर आया। अमेरिका के उद्योगपतियों ने भारत में बड़ी धनराशि निवेश करने की इच्छा जताई। अब देखना यह होगा कि टीम मोदी इस निवेश को लाने में लालफीताशाही की रूकावट को किस तरीके से कम या समाप्त कर पाती है। हम सभी को खुश होना ही चाहिए क्योंकि यह सिर्फ मोदी की जय-जयकार नहीं है, यह तो पूरे भारत की जय-जयकार है।
नेशनल
‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म10 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल