Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पूर्व लोकायुक्त ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया

Published

on

Loading

nk_mehrotraलखनऊ। सीजेएम लखनऊ के समक्ष अपने खिलाफ दायर वाद को खारिज करने लिए बुधवार को पूर्व लोकायुक्त एन.के. मेहरोत्रा ने उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में हलफनामा दिया। इसमें उन्होंने अपने पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने पूर्व लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा के खिलाफ सीजेएम लखनऊ के समक्ष आपराधिक परिवाद दायर किया है। इसे खारिज कराने के लिए महरोत्रा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका में प्रस्तुत हलफनामे में कहा उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह विद्वेष की भावना से प्रेरित हैं। उन्होंने लोकायुक्त के रूप में पूरी ईमानदारी से नूतन ठाकुर के पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ जांच की थी। इसी से नाराज होकर नूतन ने उन्हें परेशान करने के लिए यह आपराधिक वाद दायर किया है।

मेहरोत्रा ने शपथपत्र में कहा कि राजनैतिक दबाव या पैसे लेने संबंधी जितने भी आरोप उन पर लगाए गए हैं, वे पूरी तरह बेबुनियादी है। उन्होंने कहा कि अमिताभ और नूतन लगातार न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करते रहे हैं और नूतन अब एक अधिवक्ता के रूप का दुरुपयोग कर रहीं हैं।

उन्होंने शपथपत्र में कहा कि उन पर कोई भी आपराधिक धारा नहीं बनती है और सीजेएम द्वारा प्राथमिक स्तर पर ही इसकी सुनवाई नहीं की जानी चाहिए थी। उच्च न्यायालय ने वर्तमान में इस परिवाद पर रोक लगाई हुई है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending