IANS News
प्रथम पीढ़ी के इथेनॉल दूसरी पीढ़ी से अधिक सस्ता : इथेनॉल कारोबारी
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)| इथेनॉल कारोबार से जुड़ी एक कंपनी का कहना है कि प्रथम पीढ़ी का इथेनॉल दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल के मुकाबले सस्ता है, लेकिन सरकार इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के बजाय दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
एवरॉन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एसके तपुरिया ने कहा, भारत में इथेनॉल मिश्रण की अनिवार्यता पिछले कुछ साल में अपना महत्व खोता जा रहा है। पेट्रालियम मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों का ध्यान प्रथम पीढ़ी के इथेनॉल से ज्यादा दूसरी पीढ़ी के इथेनॉल पर है जिसका पूरी तरह परीक्षण भी नहीं हुआ है और यह महंगा भी है।
उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मामलों की संसदीय समिति ने हाल ही में सरकार के देश में इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम (ईबीपी) की प्रगति पर खेद जताया और कहा कि सरकार को इथेनॉल खरीदने के प्रयासों में तेजी दिखानी चाहिए।
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, संसदीय समिति ने कहा, वर्ष 2015-16 के दौरान, तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) ने 111 करोड़ लीटर इथेनॉल की खरीद की और पेट्रोलियम ईंधन में महज 3.5 प्रतिशत मिश्रण दर हासिल करने में सफल रही। वहीं, 2016-17 के दौरान, इथेनॉल की कुल खरीद 66.5 करोड़ लीटर थी और मिश्रण दर महज 2.05 प्रतिशत रही। इथेनॉल मिश्रण की दर 5 प्रतिशत तक ले जाने में सरकार नाकाम रही है।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने समिति को सूचित किया था कि वर्ष 2017-18 के दौरान 313 करोड़ लीटर इथेनॉल के लिए निविदाएं जारी की गई और अभी तक केवल 3.28 करोड़ लीटर इथेनॉल ही खरीदा जा सका है। समिति को सूचित किया गया कि ओएमसी की ओर से 140 करोड़ लीटर इथेनॉल खरीदने की संभावना है और इसलिए, पिछले साल की तुलना में खरीद अधिक हो सकती है।
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के संबंध में, समिति ने अनुशंसा करते हुए कहा कि मंत्रालय को ईबीपी कार्यक्रम के तहत इथेनॉल की खरीद को तेज करने और ब्लेंडिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन8 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल