Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रद्युम्न हत्याकांड: अब कंडक्टर के रिश्तेदारों को कोर्ट ने भेजा समन, ऑडियो क्लिप बनी वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक कुमार के एक रिश्तेदार को समन भेजा है। एजेंसी को एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई जिसके बाद कुमार के मामा ओ.पी. चोपड़ा को समन भेजा गया।

Related image

ऑडियो क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, हम इसे स्कूल के अधिकारियों पर रख देंगे। स्थिति को शांत होने दो। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई है।

Image result for praduman hatyakand

कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न को 8 सितंबर को गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में मृत पाया गया था। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी।

Image result for praduman hatyakand

चोपड़ा को 7 नवंबर को मामले में गिरफ्तार हुए किशोर के रिश्तेदार को यह कहते हुए सुना गया, मुझे अपने भतीजे को पहले छुड़ाने दो, उसके बाद हम आपके लिए भी एक रास्ता खोज लेंगे और पूरा दोष स्कूल प्रशासन पर डाल देंगे।

Image result for praduman hatyakand

इस मामले में पहले कंडक्टर कुमार की गिरफ्तारी हुई। हरियाणा पुलिस ने जोर देकर कहा कि कुमार ने ही हत्या की है। बाद में जांच सीबीआई ने संभाली जिसने हत्या के आरोप में स्कूल के ही एक छात्र को गिरफ्तार किया है। कुमार अभी भी जेल में है।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending