Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री चंडीगढ़ पहुंचे, हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया

Published

on

चंडीगढ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'जनसभा', लोकसभा गतिरोध मुद्दा, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस

Loading

चंडीगढ़| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे और यहां हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के साथ हवाईअड्डे के इस टर्मिनल पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर मौजूद थीं। नए टर्मिनल का इस्तेमाल आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए किए जाने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह सेक्टर-25 के मैदान में एक जनरैली को संबोधित करेंगे और फिर चंडीगढ़ के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित सेक्टर 63 में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए बनाए गए नए फ्लैटों की चाभी लाभार्थियों को सौंपेंगे। प्रधानमंत्री के एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

चंडीगढ़ यातायात पुलिस ने उन मार्गो में यातायात परिवर्तित किया है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को गुजरना है। यहां तक कि एंबुलेंस को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) सहित अन्य अस्पतालों तक पहुंचने के लिए अपेक्षाकृत अधिक लंबे मार्ग से गुजरना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने गुरुवार को मोदी के दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को इस संघ शासित प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। चंडीगढ़ पुलिस ने दौरे के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के किसी भी विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए कुछ कांग्रेसी नेताओं पर नजर भी रखी हुई है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending