अन्तर्राष्ट्रीय
प्रिया परमार का उपन्यास 100 उल्लेखनीय किताबों में शुमार
वाशिंगटन। भारतीय मूल की लेखिका प्रिया परमार के ऐतिहासिक उपन्यास ‘वेनेसा एंड हर सिस्टर’ को न्यूयॉर्क टाइम्स की 2015 की 100 उल्लेखनीय किताबों में शामिल किया गया है।
‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने इसे ‘एक मनगढ़ंत डायरी और पत्रों के इर्द-गिर्द रचा गया वर्जिनिया वूल्फ और वेनेसा बेल का उपन्यास’ बताते हुए इसे कई परतों वाला एक सूक्ष्म तरीके से छायांकित उपन्यास बताया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुस्तक समीक्षा में लिखा है कि परमार ने मशहूर आधुनिकतावादी अंग्रेजी लेखिका वूल्फ की बहन वेनेसा का ऐसा सजीव चित्रण किया है, जिसे पूरी तरह महसूस किया जा सकता है।
समीक्षा के मुताबिक, “दुनिया वर्जिनिया को उनकी रहस्यमयी बड़ी बहन से ज्यादा बेहतर तरीके से जानती है। परमार ने पारिवारिक परिदृश्य में उनके रिश्ते की समरूपता को बनाए रखा है।” न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, “परमार ने ‘वेनेसा एंड हर सिस्टर’ में ऐसी महिला के चरित्र की सच्चाई और परिभाषा को प्रस्तुत किया है जिसका स्वभाव उतना ही रहस्यमयी था जितना गहरा उसका प्रभाव था।”
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, “वेनेसा के जटिल जीवन के तथ्य काफी समय से उपलब्ध हैं, भले ही उसके निजी विचारों का अंदाजा लगाना कठिन रहा हो क्योंकि वर्जिनिया की तरह वह डायरी नहीं लिखती थीं।” टाइम्स की समीक्षा के मुताबिक, “परमार द्वारा गढ़ी गई पत्रिका एक अलौकिक सफलता है। प्रशंसनीय और सुंदर। यह वैसी ही है जैसी कि वेनेसा के पत्रों में पाई जा सकती है।” इससे पूर्व उपन्यास ‘एक्जिट द एक्ट्रेस’ लिख चुकीं परमार हवाई और लंदन आती-जाती रहती हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन13 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल