Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फसल बर्बाद होने पर 2 किसानों ने की खुदकुशी

Published

on

Loading

भुवनेश्वर। ओडिशा के बोलंगीर और संबलपुर जिलों में कथित तौर पर दो किसानों ने सूखे की संभावना, फसल नुकसान और कर्ज के बोझ के कारण खुदकुशी कर ली। राज्य के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने शनिवार को जिला प्रशासन और कृषि अधिकारियों को दो जिलों में आत्महत्या के मामलों पर एक रपट सौंपने के लिए कहा है।

इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए महारथी ने कहा, “मैंने किसानों की मौत पर रपट देने के लिए जिला प्रशासन से कहा है। अगर जरूरी हुआ तो मैं व्यक्तिगत तौर पर जमीनी हकीकत का जानने के लिए क्षेत्रों का दौरा करूंगा।” संबलपुर जिले के झरझरी गांव में फसल की बर्बादी बर्दाश्त न कर पाने पर एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सनातन मिर्धा के रूप में की गई है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि मिर्धा ने धान की खेती के लिए कर्ज लिया था, लेकिन कम बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गई और इसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दूसरा मामला बोलंगीर जिले के पटनागढ़ प्रखंड की है, जहां शुक्रवार को किसान एक अन्य किसान भक्त धरुआ ने कथित तौर से खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी गामी धरुआ ने बताया कि उसके पति ने वर्ष 2000 में एक बैंक से ऋण लिया था। गामी ने कहा, “वह निर्धारित समय में ऋण नहीं चुका पाए थे। जिसके बाद उन्हें बैंक से नोटिस मिला था। इसके अलावा खरीफ के मौसम में वर्षा की कमी के कारण चार एकड़ खेत में अधिकांश फसल बर्बाद हो गई।” पारिवारिक सूत्रों ने कहा, “फसल नुकसान और ऋण बोझ के बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में थे।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending