Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फेसबुक के साथ आईएसएल ने लांच किया फेसमास्क

Published

on

Loading

मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने फेसबुक के साथ साझेदारी करते हुए शनिवार को अपने प्रशंसकों के लिए एक फेसमास्क लांच किया है। आईएसएल का चौथा सीजन अभी जारी है और अब फेसबुक पर इसे फॉलो करने वाले और फेसबुक पर इससे सम्बंधित पोस्ट डालने वाले प्रशंसक इस फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं। आईएसएल में खेलने वाली सभी 10 टीमें फेसबुक पर सक्रिय हैं। इसके अलावा आईएसएस में खेल रहे कई नामी खिलाड़ी भी फेसबुक पर हैं और फुटबाल के प्रशंसक उन्हे फॉलो करते हैं।

अहम बात यह है कि सोशल मडिया मंच के साथ जुड़कर इस प्रकार की पहल शुरू करने वाला आईएसएल पहला लीग बन गया है। इस पहल के जरिए प्रशंसकों को अपने-अपने क्लबों का समर्थन करने का एक अनूठा अनुभव मिलेगा।

फेसबुक के इस रियेलिटी कैमरे के फेसमास्क के साथ आप अपने पसंदीदा फुटबाल क्लब के रंग के साथ अपनी फोटो जोड़ सकते हैं और अपने क्लब का समर्थन कर सकते हैं।

इस फेसमास्क को आप अपनी फोटो या वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं। इसमें लीग में हिस्सा ले रही 10 टीमों के फेसमास्क तैयार हैं। इसमें आप अपने दोस्तों के साथ एक तरह के फेसमास्क को लेकर फोटो खिंचा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सीजन-4 में आठ के बजाए 10 टीमें- बेंगलुरु एफसी, एटीके, चेन्नइयन एफसी, दिल्ली डायनामोज, एफसी गोवा, एफसी पुणे सिटी, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी, मुंबई सिटी एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी शामिल हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

Published

on

Loading

सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.

1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

 

Continue Reading

Trending