प्रादेशिक
बंगाल : आईटीआई प्रवेश परीक्षा रद्द
कोलकाता | पश्चिम बंगाल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की रविवार को निर्धारित प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई है। आईटीआई के कई जिलों में परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बाद यह कदम उठाया गया है। पश्चिम बंगाल तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री उज्जवल बिस्वास ने कहा, “जैसे ही हमें कई जिलों में प्रश्न पत्र लीक होने की खबर मिली। हमने परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए।”
हालांकि, बिस्वास ने दावा किया कि उम्मीदवारों को परीक्षा रद्द होने के बारे में सुबह आठ बजे ही एसएमएस के जरिए सूचना दी गई लेकिन उम्मीदवारों ने राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर यह कहते हुए प्रदर्शन किया कि उन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद ही परीक्षा रद्द होने के बारे में पता चला। अब यह परीक्षा पांच जुलाई को होगी। बिस्वास ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
प्रादेशिक
हरियाणा सरकार ने 10 उपायुक्तों समेत 28 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
चंडीगढ़। हरियाणा में नायब सिंह सैनी की नई सरकार ने 10 उपायुक्तों समेत 28 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन को हरियाणा सरकार, वित्त विभाग में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त बनाया गया है। राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के रूप में तैनात किया गया है जबकि धीरेन्द्र खड़गटा को रोहतक का उपायुक्त तथा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव बनाया गया है।
आदेश के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह को रोहतक का जिला नगर आयुक्त बनाया गया है जबकि राम कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। अजय कुमार को गुरुग्राम का उपायुक्त (डीसी) नियुक्त किया गया है जबकि प्रदीप दहिया को झज्जर का डीसी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, मुनीश शर्मा को चरखी दादरी का डीसी बनाया गया है जबकि अनीश यादव को हिसार के डीसी का कार्यभार सौंपा गया है। मोनिका गुप्ता को डीसी, पंचकूला, प्रशांत पंवार को डीसी, नूंह, प्रीति को डीसी, कैथल और नेहा सिंह को डीसी, कुरुक्षेत्र के रूप में नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार, विवेक भारती को महेंद्रगढ़ का डीसी नियुक्त किया गया है जबकि वैशाली शर्मा को नगर निगम, करनाल का आयुक्त बनाया गया है। नीरज को जिला नगर आयुक्त, हिसार बनाया गया है जबकि आनंद कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ का अतिरिक्त उपायुक्त बनाया गया है। आदेश के अनुसार, रेणु सोगन को नगर निगम मानेसर का आयुक्त बनाया गया है, जबकि ब्रह्मजीत सिंह रंगी को जिला नगर आयुक्त, पानीपत नियुक्त किया गया है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली