Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बार्सिलोना ने शान से मनाया खिताबी तिकड़ी का जश्न

Published

on

Loading

बार्सिलोना| एफसी बार्सिलोना ने इस साल ला लीगा, किंग्स कप और चैम्पियंस लीग जीतने की अपनी असाधारण सफलता का जश्न शान से मनाया। स्पेन की राजधानी में 10 लाख से अधिक लोग इस जश्न में शरीक हुए। बार्सिलोना ने शनिवार को बर्लिन में इटली के क्लब युवेंतस को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग खिताब पर पांचवीं बार कब्जा किया। उसके लिए इवान राकिटिक, लुइस सुआरेज और नेमार ने गोल किए।

बार्सिलोना किंग्स कप, ला लीगा और चैम्पियंस लीग के रूप में खिताबी तिकड़ी दो बार हासिल करने वाला पहला क्लब बना।

जश्न की शुरुआत में खिलाड़ी खुली बस की छत पर सवार थे। स्टेडियम से लगी सड़कें प्रशंसकों से पटी थीं। खिलाड़ियों के साथ जीती गईं तीन ट्रॉफियां भी थीं। इसके बाद खिलाड़ी कैम्प नोउ पहुंचे।

कैम्प नोउ में 98 हजार प्रशंसकों ने खिलाड़ियों और कोच का स्वागत किया। इस दौरान दिग्गज मिडफील्डर जावी हर्नादेज ने प्रशंसकों को तीनों ट्रॉफियां भेंट कीं।

जावी ने बार्सिलोना के लिए अंतिम मैच खेला। मैदान में मौजूद हर व्यक्ति जावी का नाम ले रहा था। यह उनके लिए खास मौका था।

 

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending