Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार के लोग अब झांसे में नहीं आने वाले : नीतीश

Published

on

Loading

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ महागठबंधन के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार का श्री-गणेश करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। नीतीश ने नरेन्द्र मोदी पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जितने भी वादे किए वह अब तक पूरे नहीं हो पाए, लोग अब झांसे में नहीं आने वाले हैं।

समस्तीपुर के कल्याणपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ में आई भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि जनता किधर है। उन्होंने कहा कि शुरुआत अच्छी हुई है, तो अंत भी अच्छा होने से कोई रोक नहीं सकता है। नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भीतर ही मतभेद है, ऐसे में वे हमारी चट्टानी एकता वाली महागठबंधन के साथ कैसे मुकाबला करेगा। देश की जनता एक बार उनके झांसे में आ गई, फिर से झांसे में नहीं आने वाली है।

नीतीश कुमार ने अपने सात सूत्री निश्चय की चर्चा करते हुए कहा कि अगर आप लोग फिर से सेवा करने का मौका देंगे तो बिहार के विकास में फिर से लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में हर युवा को दो भाषा हिंदी व अंगरेजी सिखाने का प्रबंध किया जाएगा, जिससे उसे रोजगार में दिक्कत नहीं हो। उन्होंने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का वादा करते हुए कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया।

नीतीश ने केन्द्र सरकार के 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को छलावा बताते हुए कहा कि इसमें पुरानी योजनाओं को ही समोयाजित किया गया है। उन्होंने लोगों से सत्तारूढ महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि जद (यू), राजद और कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending