Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : बाजार में आम की अधिक आमद, आमजन की बल्ले-बल्ले

Published

on

mango-crop

Loading

पटना। बिहार में आम की अधिक पैदावार होने और अधिक गर्मी के कारण जल्दी पक जाने से अधिक लाभ की उम्मीद लगाए बैठे उत्पादक चिंता में पड़ गए हैं। हालांकि समाज में सभी इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं। राज्य के कई हिस्सों में जो लोग पहले आम खरीद नहीं पाते थे, वे इस बार खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि आम की कीमत कई जगहों पर पांच-आठ रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है।

एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, “इस पर विश्वास नहीं होता, लेकिन अधिक पैदावार और भीषण गर्मी के कारण फल के जल्द पक जाने के कारण बिहार के कुछ हिस्सों में आम की विभिन्न किस्में पांच-आठ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही हैं।” भागलपुर के एक बागवानी अधिकारी वी.के. पंडित ने कहा कि इस मौसम में भागलपुर जिले में अनुमानत: 85 हजार टन आम तोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि पैदावार बढ़ने और पड़ोसी राज्य झारखंड तथा बिहार के कई हिस्सों में मांग घट जाने से आम की कीमत घट गई है।

भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग के अध्यक्ष विश्व बंधु पटेल ने कहा कि इस साल के शुरू में हुई बारिश के कारण आम का विकास तेजी से हुआ और उसके बाद तापमान बढ़ने से फल तेजी से पक गया, जिसने तबाही की पूरी स्थिति पैदा कर दी। भागलपुर और बांका के किसान इस स्थिति से बिल्कुल खुश नहीं हैं। एक किसान हरदेव सिंह ने कहा, “बेहतर फसल के कारण इस साल हमें अधिक लाभ की उम्मीद थी, लेकिन अधिक उत्पादन और भीषण गर्मी के कारण तेजी से पक जाने के कारण बाजार में आम की अचानक आपूर्ति बढ़ गई और कीमत घट गई।” एक अन्य किसान प्रकाश मंडल ने कहा कि इस क्षेत्र में अबतक 50 फीसदी तुड़ाई हो चुकी है।
उन्होंने निराशा के साथ कहा, “आने वाले दिनों में आपूर्ति बढ़ने तथा कीमत घटने की उम्मीद है।” वहीं भागलपुर के एक खरीदार मुबारक अंसारी ने खुशी जताते हुए कहा, “अधिक उत्पादन के कारण मैं इस साल पांच-आठ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आम खरीद रहा हूं।”

दिल्ली में मजदूरी करने वाले अंसारी ने बताया कि जून के शुरू में दिल्ली में आम की कीमत 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पटना में भी यह 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है। बांका जिले के कृषि मजदूर सरयू मंडल ने कहा, “हमने खाने में चावल-रोटी हटाकर आम शामिल कर लिया है। बांका के साहेबगंज प्रखंड में दो किलोग्राम आम 10-12 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहा है।”

उद्योग संघ एसोचैम ने मई के अंतिम सप्ताह में कराए गए एक सर्वेक्षण में कहा था कि बेमौसम बारिश के कारण कई राज्यों में आम की फसल काफी बर्बाद हुई, इसलिए यह महंगी हो गई है और बाजार में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहे है। जबकि खास किस्में और महंगा बिक रही हैं। सर्वेक्षण में चाहे कुछ भी कहा गया हो, बिहार के भागलपुर और बांका जिले के आम लोग शिकायत नहीं कर रहे हैं। कम से कम इस साल तो नहीं।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending