प्रादेशिक
बिहार में सूखे की आशंका गहराई
पटना। प्रत्येक वर्ष किसी न किसी तरह की प्राकृतिक आपदा झेलने वाले बिहार के किसानों का धैर्य एक बार फिर टूटने लगा है। खेत में लगे धान के बिचड़े सूख रहे हैं, जबकि मक्के के खेत अब भी परती हैं। उमड़ते-घुमड़ते बादलों को देख किसानों में बारिश की आस तो जगती है, पर बादल बरसे बिना ही चले जाते हैं। बिहार के सात से ज्यादा जिलों के किसानों को एक बार फिर सूखे की चिंता सताने लगी है। वैसे सरकार भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
इस वर्ष मानसून आने के बाद हुई बारिश से किसानों को यह आस बंधी थी कि इस वर्ष मानसून दगा नहीं देगी। परंतु बीतते समय के साथ उनकी यह उम्मीद भी टूटती गई। कृषि विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगर एक सप्ताह के भीतर मूसलाधार बारिश नहीं हुई तो राज्य में चावल का उत्पादन नीचे गिर जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 34 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती होनी थी, परंतु अभी तक मात्र 32 लाख हेक्टेयर भूमि में ही धान की रोपाई हो पाई है।
राज्य में मुजफ्फरपुर समेत सात जिले ऐसे हैं, जहां वर्षा की हालत काफी खराब है, जिस कारण धान की रोपनी प्रभावित हुई है। कृषि विभाग के अनुसार, अल्प वर्षा की चपेट में सबसे ज्यादा पूवरेत्तर बिहार के जिले हैं। अनुमान है कि अगर एक-दो सप्ताह के अंदर यहां बारिश की स्थिति नहीं सुधरी तो खरीफ फसलें बुरी तरह प्रभावित होंगी।
पटना मौसम विभाग के निदेशक एक़े सेन ने बताया कि बिहार में अब तक करीब 780 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक मात्र 6,26़2 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 38 जिलों में से छह जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से आधे से भी कम बारिश हुई है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि अब बिहार में तेज बारिश की उम्मीद नहीं के बराबर है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ़ एस़ एऩ सिंह ने बताया कि धान की रोपनी का मुख्य समय 15 से 30 जुलाई है। इसके बाद रोपनी होने से उत्पादन की क्षमता 30 से 35 प्रतिशत तक घट जाती है। एक अन्य कृषि वैज्ञानिक का मानना है कि अभी नुकसान का आकलन करना ठीक नहीं है। जब तक खेत में लगे धान के पौधों में फूल नहीं लग जाते तब तक आकलन नहीं किया जा सकता। वैज्ञानिक यह भी मानते हैं कि धान की कुछ किस्मों का अब भी उत्पादन किया जा सकता है, बशर्ते अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक तापमान ज्यादा नहीं गिरे।
राज्य के कृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि जिन जिलों में कम बारिश हुई है, उन पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। एक-दो सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति रही तो आवश्यकता पड़ने पर उन जिलों को सूखा प्रभावित घोषित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों की फसलों को सूखा से प्रभावित होने से रोकने के लिए तत्पर है। कम बारिश वाले जिलों में डीजल अनुदान बांटा जा रहा है। सूखे से निपटने के लिए राज्य सरकार डीजल पर प्रति एकड़ 1,500 रुपये अनुदान दे रही है। कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फसलों के आच्छादन की स्थिति बहुत बुरी नहीं है, परंतु जिलों में तुलनात्मक रूप से यह असामान्य है। राज्य के 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार