Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीएसएफ ने सीमा पर रोपे 4 लाख पौधे

Published

on

Loading

अगरतला| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सीमा के आस-पास चार लाख पौधे लगाए। बीएसएफ के प्रवक्ता डी.एस. भाटी ने आईएएनएस को बताया, “बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगी भारत की उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सुबह 10 बजे से सिर्फ आधा घंटे की अवधि में करीब 400,000 पौधे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में यह पौध रोपण किया गया।”

इसी के साथ यह पौध रोपण बीएसएफ के साल भर चलने वाले के स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में भी किया गया जिसका समापन पहली दिसंबर, 2015 को होगा।

पिछले साल आधा घंटे में 309,000 पौधे लगाकर बीएसएफ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ था और इस साल उन्होंने अपना ही रिकार्ड तोड़ा है।

जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग में हो रहे बदलाव के संबंध में बीएसएफ ने 15 अगस्त, 2013 को पौध रोपण कार्यक्रम ‘मेरी पृथ्वी मेरा कर्तव्य’ का शुभारंभ किया था।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “2013 से अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक पौधे बीएसएफ कमांड तथा बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगी भारत की सीमा पर लगाए जा चुके हैं।”

 

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending