प्रादेशिक
बुक फेयर ‘गागर में सागर’ में साहित्य का अच्छा कलेक्शन
लखनऊ। मोतीमहल लॉन में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले ‘गागर में सागर’ का शनिवार को दूसरा दिन था। संयोजक देवराज अरोड़ा ने कहा कि जैसा इसे नाम दिया गया है वैसा यहां नजर भी आ रहा है। पुस्तक मेला देखने आ रहे लोगों को यह छोटा दिखेगा लेकिन पाठक यहां जिन लेखकों की पुस्तकें तलाशने आएंगे, वह यहां उन्हें मिलेंगी।
इस पुस्तक मेले में महेश कटारे की पुस्तक समय के साथ-साथ, रवीन्द्र कालिया की पुस्तक उर्दू की बेवफा कहानियां, मैत्रेयी पुष्पा की पुस्तक आरक्षित, खगेन्द्र ठाकुर की पुस्तक सेन्ट्रल जेल, शेखर जोशी की पुस्तक बंधुआ रामदास, अमिता दुबे की पुस्तक उलझन और ममता कालिया की पुस्तक मेरी चुनिन्दा प्रेम कहानियां जैसी चर्चित किताबें सिर्फ 50-50 रुपए कीमत में उपलब्ध होंगी।
इस पुस्तक मेले में हिन्दी साहित्य का अच्छा कलेक्शन पाठकों के लिए मौजूद है। गीत सम्राट गोपाल दास नीरज की तमाम किताबें यहां से खरीदी जा सकती हैं। पंडित नेहरू के पिता के पत्र पुत्री के नाम भी यहां मौजूद है।
शनिवार को बुक फेयर के दूसरे दिन डॉ. अर्चना प्रकाश के भक्तिकाव्य दुर्गा अर्चनांजलि का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण उत्तर प्रदेश की पूर्व गृह मंत्री और सुपरिचित साहित्यकार स्वरूप कुमारी बक्शी, इतिहासकार डॉ. योगेश प्रवीन, डॉ. उषा चौधरी, आशा श्रीवास्तव और डॉ. अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
श्री दुर्गा सप्तशती पर आधारित काव्यकृति में भक्तों को मां दुर्गा पर एक से बढक़र एक शानदार भजन पढऩे को मिलेंगे। शनिवार को ही वीर विक्रम बहादुर मिश्र और सुश्री स्नेह लता ने शीला शर्मा की पुस्तक अपरिभाषित रिश्ते का भी लोकार्पण किया। स्नेहलता ने इस मौके पर कहा कि यह कृति सामाजिक व चारित्रिक मूल्यों का संरक्षण करती नजर आएगी।
मेले के मुख्य मंच पर प्रख्यात साहित्यकार मुद्राराक्षस की स्मृतियां भी साझा की गईं। शिव मूर्ति, वीरेंद्र यादव, राकेश, कौशल किशोर और सुभाष राय ने मुद्रा राक्षस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। मुद्राराक्षस के प्रेम व्यवहार, रोज ना मिलने का उलहाना देना और बिना किसी सम्मान के सहर्ष साथ जाने को तैयार रहने की आदत उन्हें दूसरों से अलग करती थी। उनके जैसा व्यक्तितव विरले ही लोगों को मिलता है। जो संघर्ष के लिए भी प्रेरित करता है।
राकेश ने मुद्राराक्षस को याद करते हुए कहा कि बनारस से मगहर की पद यात्रा हजरतगंज से चिनहट की पदयात्रा के जरिये कबीर के पदचिन्हों को तलाशने का काम किया। शिवमूर्ति ने कहा कि मुद्रा जी में सभी आयाम मौजूद थे। वह कलाकार, लेखक, समाजसेवी और दो टूक बोलने की आदत वाले शानदार इंसान थे।
राष्ट्रीय पुस्तक मेले में हुए कवि सम्मेलन में मुकेशानन्द ने कोख में मारी जा रही बेटियों को बचाने का सन्देश देते हुए कहा कि कोख में मत मारो बेटियों को कोख का कर्ज चुकायेगी, बेटे होंगे नाकारा जब बेटियां बेटों का फर्ज निभाएंगी। अनिल कुमार गुप्त निडर ने कहा कि भारत मां के अमर सपूतों, आगे बढक़र आना होगा। कवि सम्मेलन में अगीत विधा के जनक डॉ. रंगनाथ मिश्र सत्य, साहब दीन, मुरली मनोहर कपूर, बेअदब लखनवी, आर.के.सरोज, मृत्युंजय गुप्ता, सुनील कुमार तिवारी, प्रेम शंकर शास्त्री, विशाल मिश्र, मंजुल और डॉ. श्याम गुप्ता की रचनाएं खूब सराही गईं। मेले में आयोजित बच्चों की प्रतियोगिता के बारे में ज्योति रतन ने बताया कि नृत्य में अभिश्री, तनिष्का और अश्वित आदि ने अपने शानदार नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया।
राष्ट्रीय पुस्तक मेले में 16 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम
11 से 12:30 कला संवाद : डॉ. शेफाली भटनागर की पुस्तक का लोकार्पण
एक से 2:30 तक व?ाहत अली संदेलवि की कृति ‘फसादी चाचा’ का लोकार्पण
3 बजे से 4:30 बजे तक अंशु टंडन की नाट्य कृतियों पर चर्चा
5 बजे से 6:30बजे तक लता गोयल, संध्या त्रिपाठी, माहे तिलत सिद्दीकी का रचना पाठ
क्राफ्ट वर्कशॉप द्वारा जयन्तिका
मुशायरा: संयोजक संजय मिश्रा शौक
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा