बिजनेस
बोश का शुद्ध लाभ 11.6 फीसदी घटा
बेंगलुरू | जर्मनी की वाहन कंपनी बोश लिमिटेड की भारतीय सहायक इकाई ने शुक्रवार को कहा कि विस्तारित कारोबारी साल 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 11.6 फीसदी घटकर 288 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 326 करोड़ रुपये था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय चौथी तिमाही में 2.5 फीसदी घटकर 2,522 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,587 करोड़ रुपये थी।
15 महीने वाले विस्तारित कारोबारी वर्ष (जनवरी 2014 से मार्च 2015) में वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली इस कंपनी का शुद्ध लाभ 1,338 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 12,651 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने एक बयान में कहा, “बोर्ड द्वारा पांच जून 2014 को कारोबारी वर्ष को जनवरी-दिसंबर से बदलकर अप्रैल-मार्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कारण कंपनी के लिए मौजूदा कारोबारी वर्ष 15 महीने का (एक जनवरी 2014 से 31 मार्च 2015 तक) होगा। इसलिए गत 15 महीने के कारोबारी वर्ष के आंकड़ों की तुलना इससे एक साल पहले के आंकड़े के साथ नहीं की जा सकती है।”
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं