Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

भगवान का अंत कोई नहीं जानता

Published

on

Loading

ब्रह्मा कह रहा है, मैं भी नहीं जानता उसका, शंकर जी भी नहीं जानते और कौन जानेगा? मेरे बच्‍चे वच्‍चे हैं जो, सनकादिक वगैरह, कोई नहीं जानता। शंकर जी भी बोले-

नाहं विरिञ् चो न कुमारनारदौ न ब्रह्मपुत्रा मुनयः सुरेशाः।

(भाग. 6-17-32)

मैं भी नहीं जानता, ब्रह्मा भी नहीं जानता और कौन जानेगा? फिर ब्रह्मा कहता है-

जानन्‍त एव जानन्‍तु किं बहूक्‍त्‍या न मे प्रभे।

मनसो वपुषो वाचो वैभवं तव गोचरः।।

(भाग. 10-14-38)

जो कहता है कि मैं जानता हूँ, ठीक है बोले। बोलने को क्‍या है, कुछ भी बोल सकता है कोई आदमी लेकिन मैं तो नहीं जानता। क्‍यों नहीं जानते जी तुम? अरे मैं कैसे जानूँगा वो तो जबसे था, जब था, मैं भी नहीं था। मैं तो एक दिन पैदा हुआ न-

क इह नु वेद बतावर जन्‍मलयोऽग्रसरं

यत उदगादूषिर्यमनु देवगणा उभये।

(भाग. 10-87-24)

अरे ब्रह्मा तो एससे उत्‍पन्‍न हुआ है? उसको उसके पहले का क्‍या हाल मालूम है? ‘य मनु देवगणा उभये।‘ ये देवता वगैरह तो और बाद में हुये सरस्‍वती, बृहस्‍पति वगैरह। उसको कोई नहीं जानता-

द्युपतय एव ते न ययुरन्‍मनन्‍ततया त्‍वमपि।

(भाग. 10-87-41)

अरे ब्रह्मादिक नहीं जानते सो नहीं जानते, हे ठाकुर जी! तुम भी अपना अन्‍त नहीं पा सकते क्‍योंकि अनन्‍त हो। अनन्‍त का अन्‍त नहीं होता। अनन्‍त माइनस अनन्‍त बराबर अनन्‍त। क्‍या बढि़या गणित है। अरे कोई सान्‍त हो, लिमिटेड हो और एक खरब, एक और आगे हो, तो कुछ निकल जाय एक भी उतना कम हो जाय। लेकिन अनन्‍त से कितने ही निकालते जाओ-

पूर्णस्‍य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्‍यते।

(बृहदा. 5-1-1)

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending