Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीयों पर बेजा टिप्पणी करने वाले अमेरिकी सांसद ने मांगी माफी

Published

on

america flag

Loading

अरुण कुमार

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य लॉरेटा सांचेज ने भारतीय अमेरिकी नागरिकों का मजाक उड़ाने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। अमेरिकी सांसद द्वारा मजाक उड़ाए जाने को लेकर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने नाराजगी जताई थी।

कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल भारतवंशी कमला हैरिस को पार्टी की तरफ से 2016 के सीनेट चुनाव का उम्मीदवार बनाने जाने का विरोध कर रही डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य लॉरेटा सांचेज ने कहा कि जो उम्मीदवार प्रवक्ताओं के माध्यम से बात रखने की बजाय स्वयं अपनी बात रखते हैं, वे कभी कभी गलत कह जाते हैं। सांचेज ने शनिवार को आनाहिम में एक अमेरिकी भारतीय समुदाय के समक्ष अपनी बात रखते हुए भारतीय अमेरिकियों की नकल की थी और किसी ने मोबाइल फोन पर इस घटना की वीडियो बना ली थी।

एक भारतीय अमेरिकी के साथ तय मुलाकात को लेकर अपनी असमंजस की स्थिति को बयां करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं उनके कार्यालय जा रही हूं और सोच रही हूं कि ओह वह एक भारतीय अमेरिकी है।” सांचेज ने अपनी इस टिप्पणी के लिए रविवार को माफी मांगी और कहा कि कल की मुलाकात के उत्साह में मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया और उसके लिए मैं तहे दिल से माफी चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि आप में से जो लोग ऐसी जैसी स्थिति का सामना करते हैं, जैसा कि मैंने किया, जो खुले दिल से बातें करते हैं और जो प्रवक्ताओं के माध्यम से अपनी बात नहीं कहते, उन्हें पता होगा कि यह कितना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, “जल्दी या देर से, लेकिन गलतियां हम सब करते हैं। हम सब मनुष्य हैं। लेकिन यही तरीका है लोगों से खुद को जोड़ने का, आप अपनी मेज के दूसरी तरफ से आप दुनिया नहीं बदल सकते।”

समाचार पत्र ‘सैकरामेंटो बी’ के अनुसार, हैरिस ने इस घटना को अप्रत्याशित करार दिया और कहा कि इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहने का सवाल ही नहीं उठता। उनके प्रवक्ता नाथन क्लिक ने रविवार को कहा, “अटॉर्नी जनरल को लगता है कि सांसद सांचेज ने अपनी टिप्पणी के लिए मांगी मांगकर सही किया। उन्हें आशा है कि यह प्रचार कैलिफोर्निया वासियों को एकजुट करने के लिए होगा।” हालांकि, शनिवार के कार्यक्रम की मेजबान अरुणी ठाकुर ने कहा कि सांचेज का भाषण संपूर्ण रूप से भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए सकारात्मक था। उन्होंने कहा कि मुझे यह लगता है कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया। हम समझते हैं, वह कि वास्तव में उनका क्या आशय था।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के प्रोफेसर एवं एशियाई अमेरिकियों की राजनीति में हिस्सेदारी विषय के शोधकर्ता कार्तिक रामाकृष्णन ने कहा कि शनिवार की घटना आने वाले महीनों में सांचेज के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending