Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय संस्था नाइजीरिया में खोलेगी नेत्र अस्पताल

Published

on

Loading

अबुजा। नाइजीरिया की राजधानी में भारत की एक स्वयंसेवी संस्था, भारतीय प्रवासियों और रोटरी क्लब के सहयोग से एक नेत्र अस्पताल खोलेगी। मीडिया की एक रपट से यह जानकारी मिली। नाइजीरिया के समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, प्रवासी भारतीय तथा रोटरी क्लब ऑफ लागोस-पाल्मग्रोव एस्टेट के सहयोग से ‘द इंडो आई केयर फाउंडेशन’ ने लागोस में एक चैरिटेबल नेत्र अस्पताल के निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया है।

कुल 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से निर्मित होने वाले इस अस्पताल में नेत्र प्रत्यारोपण सहित नेत्र से संबंधित बीमारियों का इलाज एवं सर्जरी होगी। रोटरी क्लब ऑफ लागोस-पाल्मग्रोव एस्टेट्स के पूर्व अध्यक्ष नारनभाई पटेल ने कहा, “नाइजीरिया के लोगों के नेत्र के इलाज के लिए साल 2005 में ‘मिशन फॉर विजन’ नामक एक कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। तब से लेकर अब तक भारत के नेत्र चिकित्सक इस देश के लोगों के नेत्र के इलाज के लिए यहां आते रहे हैं।”

मानवीय कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय प्रवासियों, नाइजीरिया के प्रख्यात लोगों व रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से एक अस्पताल की स्थापना का फैसला लिया गया। अस्पताल के लिए भूमि मुहैया कराने के लिए पटेल ने लागोस स्टेट गवर्नमेंट व लागोस के राजा रिलवान अरेमू अकियोलू की प्रशंसा की। अस्पताल के एक साल के अंदर निर्मित हो जाने की संभावना है, जिसमें नेत्र संबंधी रोगों के इलाज के लिए अत्याधुनिक साधन उपलब्ध होंगे।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending