Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत, कंबोडिया आर्थिक सहयोग बढ़ाएंगे

Published

on

Loading

नोमपेन्ह। भारत और कंबोडिया ने बुधवार को द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। कंबोडिया के प्रधानमंत्री के सलाहकार इयांग सोफालेथ ने कहा कि प्रधानमंत्री हुन सेन और भारत के उपराष्ट्रपति के बीच नोमपेन्ह के पीस पैलेस में हुई बातचीत में इस आशय पर सहमति बनी।

अंसारी ने कहा कि वह भारतीय निवेशकों से कंबोडिया के खनन, तेल एवं गैस, कृषि उद्योग और सूचना एवं दूरंसचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश के लिए कहेंगे। हुन सेन ने भारत से आग्रह किया कि वह दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने पर विचार करे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending