नेशनल
भारत का हित नेपाल में शांति और स्थायित्व में : सुषमा
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि भारत का हित नेपाल में केवल शांति और स्थायित्व में है। उन्होंने कहा कि नेपाल में मौजूदा विवादों का निपटारा वहीं की राजनैतिक पार्टियों और लोगों को करना है। राज्यसभा में जनता दल युनाइटेड के सांसद पवन कुमार वर्मा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सुषमा ने अपने बयान में कहा, “नेपाल के मौजूदा विवाद की वजहों को प्रभावी और विश्वसनीय रूप से वहीं की राजनैतिक पार्टियों और लोगों को हल करना होगा।”
उन्होंने कहा, “भारत का हित नेपाल में शांति, एकता और स्थायित्व में है। हमारा रुख इन्हीं उद्देश्यों से पूरी तरह मेल खाता है।” उन्होंने साफ किया कि भारत की तरफ से नेपाल की कोई नाकेबंदी नहीं की गई है। सुषमा ने कहा, “बाधाएं नेपाल में नेपाल के लोगों द्वारा लगाई जा रही हैं। इसमें भारत सरकार दखल नहीं दे सकती है। भारत से नेपाल को सामानों की आपूर्ति में किसी तरह की नाकेबंदी नहीं की गई है।”
उन्होंने नया संविधान लागू होने के बाद भारतीय सीमा से लगे नेपाली इलाकों में हिंसा में हुई मौतों का जिक्र किया और कहा कि माल ले जाने वाली भारतीय कंपनियों और ट्रांस्पोर्टरों ने नेपाल में सुरक्षा संबंधी शिकायतें की हैं। सुषमा ने सदन से आग्रह किया कि वह एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल भेजने के मामले पर विचार करे। उन्होंने कहा, “सरकार सदन की भावनाओं से निर्देशित होगी।”
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद34 mins ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज