खेल-कूद
भारत के हाथ ‘मौका’, दक्षिण अफ्रीका को ‘धोखा’
-भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से करारी शिकस्त दी
मेलबर्न। पिछले कुछ दिनों से टेलीविजन के सबसे हिट विज्ञापन ‘मौका-मौका’ की पंक्तियां बिल्कुल सही साबित हुईं और भारतीयों को जमकर पटाखे जलाने का मौका मिल गया। पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका से आए पटाखे भारतीय धुरंधरों को खूब रास आए और भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के पूल बी के अपने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को पूरी तरह धो डाला। भारत के 307 रनों के जवाब में पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 177 रनों पर सिमट गई। भारत ने खेल के हर विभाग में प्रोटियाज टीम को पीछे छोड़ते हुए 130 रनों से रौंद डाला। भारत की ये जीत कई मायनों में यादगार है क्योंकि भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को कभी भी विश्व कप में पराजित नहीं किया था।
भारतीय जीत में हीरो की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी व मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
मैच में भारत के 307 रनों के जवाब में जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। ओपनर डिकॉक मोहम्मद शमी के द्वारा फेंके जा रहे तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। जिस समय डिकॉक आउट हुए उस समय टीम का स्कोर मात्र 12 रन था। जबकि हाशिम अमला 5 रन बनाकर खेल रहे थे।
डिकॉक के आउट होने के बाद अमला का साथ देने आए डूफ्लेसिस। डूफ्लेसिल और अमला ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। जब टीम का स्कोर 40 रन पहुंचा तभी मोहित शर्मा की गेंद पर अमला आउट हो गए। अमला ने टीम के लिए 22 रन बनाए। अमला के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान डी विलियर्स ने तेजी से रन जुटाने शुरू किए और टीम का स्कोर 108 रन पहुंचा दिया। तभी तेजी से रन लेने के चक्कर में डीविलियर्स मोहित शर्मा द्वारा रन आउट हो गए।
डी विलियर्स के बाद पिच पर आए मिलर ने फ्लेसिस के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारने की कोशिश की। जब टीम का स्कोर 133 रन था तभी फ्लेसिस मोहित शर्मा की गेंद पर धवन को कैच थमा बैठे। फ्लेसिस ने 55 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने 30 ओवर में 143 रन बनाए। डुमिनी 6 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की हार मात्र औपचारिकता रह गई।
इससे पहले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (137) के करियर के सातवें शतक और अजिंक्य रहाणे (79) की आतिशी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को आईसीसी विश्व कप के पूल-बी मुकाबले में सात विकेट पर 307 रन बनाए। अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेलने वाले धवन ने 146 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के लगाए। धवन ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 122 गेंदों पर शतक पूरा किया। 53 के कुल योग पर उन्हें जीवनदान भी मिला। धवन ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली। एकदिवसीय मैचों में यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है। उपकप्तान विराट कोहली (46) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े और फिर रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा (0) के नौ रनों के कुल योग पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद कोहली ने धवन के साथ संयम तथा परिपक्वता का परिचय देते हुए शतकीय साझेदारी की।
कोहली ने 60 गेंदों पर तीन चौके लगाए, जबकि 136 के कुल योग पर कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी में तेजी लाने वाले रहाणे ने 60 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के जड़े। धवन का विकेट 261 के कुल योग पर गिरा, जबकि रहाणे 278 के कुल योग पर आउट हुए।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 18 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन पांच और मोहम्मद समी चार रनों पर नाबाद लौटे। रोहित के अलावा सुरेश रैना (6) और रवींद्र जडेजा (2) नाकाम रहे।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
भारतीय पारी
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील