Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मप्र : सागर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत

Published

on

Loading

सागर, 11 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार देर शाम मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम को मजदूर परासिया गांव से मजदूरी करके पिठोरिया अपने घरों को लौट रहे थे कि तभी वाहन चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली बांदरी थाने के सेमरा गांव के पास पलट गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर और एक महिला की इलाज के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालत की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का ऐलान किया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में चार महिलाओं प्रभा, चंद्रवती, दीक्षा और देववती की मौत हुई है, जो आदिवासी वर्ग से संबंध रखती हैं। वहीं हादसे में घायल हुए 20 मजदूरों का इलाज चल रहा है। इनमें आठ की हालत गंभीर है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending