मुख्य समाचार
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: सुतापा सान्याल
कुण्डा (प्रतापगढ़)। महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और मुख्यमंत्री के निर्देशों पर गठित उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए लागू किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है । जगदगुरु कृपालु महिला महाविद्यालय द्वारा महिला सशक्तीकरण पर आयोजित एक परिचर्चा में मुख्य अतिथि तौर पर बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ एवं मानवाधिकार सुतापा सान्याल ने यह बात कही।
कुण्डा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आई करीब चार हजार छात्राओं को संबोधित करते हुए सुतापा सान्याल ने कहा कि आज के दौर में जरुरत इस बात की है कि बालिकाएं अपने अधिकारों के बारे में सचेत रहें और किसी भी तरह के उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाएं । आधुनिक दौर में इंटरनेट तथा संचार के अन्य माघ्यमों एवं सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब पूरे समाज की मानसिकता में बदलाव हो । उन्होंने कहा कि समाज में लिंग आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों तथा विशेषज्ञों को मिलकर काम करने की जरुरत है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आॅनलाईन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा के साथ साथ महिला सम्मान प्रकोष्ठ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं और महिलाओं को सिटीज़न कैडेटस के तौर पर भी पुलिस विभाग से जोड़ा जाएगा ।
सेमिनार में अपने विचार रखते हुए इरा संगठन के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पवन राणा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जरुरत इस बात की है कि मौजूदा कानूनों को प्रभावशाली तरीके से लागू किया जाए । उन्होंने कहा कि सिविल सोसाईटी को भी इसमें बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाने की जरुरत हैै । अनुपमा फाउंडेशन की प्रमुख अनुपमा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में लड़कियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरुरत है । उनका कहना था कि समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा । अंर्तराष्ट्रीय एन.जी.ओ. एक्शन ऐड की कार्यक्रम अधिकारी मनीषा भाटिया ने कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रमों में बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने से संबंधित विषय भी पाठ्यक्रमों का हिस्सा होने चाहिए । उन्होंने कहा कि बालिकाएं खुद को सशक्त समझें और जहां भी उन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है वहां सवाल उठाने से न चूकें ।
सेमिनार से पूर्व आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा संचालित सभी संस्थानों में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि सुतापा सान्याल एवं जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया । पुरस्कृत होने वालों में कृपालु बालिका प्रायमरी स्कूल की 22 छात्रायें, कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट काॅलेज की 27 छात्रायें व कृपालु महिला महाविद्यालय की 36 शामिल थीं । इण्टरमीडिएट काॅलेज के यमुना सदन को भी पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गणपति वन्दना एवं बेटी बचाओ नृत्य नाटिका का मनोहर मंचन छात्राओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ । इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की शिक्षिकाएं और बढ़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे । संस्था के प्रंबधक रजनीश पुरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव